All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

PPF Account: पैसा डालो या न डालो… मिलता रहेगा ब्याज, इस स्कीम के ये 3 फायदे नहीं लिए तो सब बेकार, चेक करें

EPF PPF

PPF account: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक बढ़िया निवेश ऑप्शन है. इंडियंस इस स्कीम को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इसकी वजह है इस पर मिलने वाले बेनिफिट्स. चाहे ब्याज की बात हो या फिर टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट से लेकर मैच्योरिटी पर मिलने वाले अमाउंट की. हर लिहाज से ये निवेश का बेहतरीन टूल है. मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का है. लेकिन, 15 साल बाद भी कई फायदे मिलते हैं. आज हम आपको ऐसे 3 फायदे बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप भी निवेश करने की प्लानिंग कर लेंगे. स्कीम का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें मैच्योरिटी के बाद पैसा डालो या न डालो, ब्याज मिलता रहेगा. PPF अकाउंट की मैच्योरिटी पर आपके पास 3 ऑप्शन होते हैं. इनमें से कोई भी ऑप्शन चुनकर आप अपने पैसे को और बढ़ा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– Go First Airline: क्या फिर से शुरू हो पाएगी गो फर्स्ट एयरलाइन? जानिए क्या है कंपनी की योजना

1. मैच्योरिटी पर निकालें PPF का पैसा

PPF अकाउंट की मैच्योरिटी पर इसमें जितना पैसा आपने जमा किया और उस पर जो ब्याज मिला, उसे निकाल लें. ये पहला ऑप्शन होता है. अकाउंट क्लोजर की स्थिति में आपका पूरा पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. खास बात ये है कि मैच्योरिटी पर मिलने वाला पैसा और ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री होगा. साथ ही जितने साल आपने निवेश किया होगा उस पर कोई टैक्स नहीं देना होगा.

2. 15 साल के बाद भी करें PPF में निवेश

दूसरा फायदा या ऑप्शन ये है कि मैच्योरिटी पर अपने अकाउंट को आगे एक्सटेंड कर सकते हैं. 5-5 साल के टेन्योर में अकाउंट एक्सटेंशन लिया जा सकता है. लेकिन, ध्यान रहे PPF अकाउंट की मैच्योरिटी से 1 साल पहले ही एक्सटेंशन के लिए आवेदन करना होगा. हालांकि, एक्सटेंशन के दौरान आप पैसा निकाल सकते हैं. इसमें प्री-मैच्योर विड्रॉल के नियम लागू नहीं होती.

ये भी पढ़ें– कितने तरह के होते हैं ITR फॉर्म, जानिए किसे किस Form की जरूरत

3. बिना निवेश भी चलता रहेगा PPF Account

PPF अकाउंट का तीसरा सबसे बड़ा फायदा, अगर आप ऊपर के दोनों विकल्प नहीं चुनते तो भी आपका अकाउंट मैच्योरिटी के बाद चलता रहेगा. इसमें जरूरी नहीं आप निवेश करें. मैच्योरिटी अपने आप ही 5 साल के लिए बढ़ जाएगी. अच्छी बात ये है कि इसमें आपको ब्याज मिलता रहेगा. यहां भी 5-5 साल के पीरियड का एक्सटेंशन लागू हो सकता है.

कहां खोल सकते हैं PPF Account?

PPF अकाउंट किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में खोला जा सकता है. साथ ही अपने शहर के किसी भी पोस्ट ऑफिस में भी अकाउंट खुलवा सकते हैं. नाबालिग भी अकाउंट खुलवा सकते हैं, लेकिन उनकी तरफ से पैरेंट्स की होल्डिंग 18 साल तक रहेगी. हालांकि, फाइनेंस मिनिस्ट्री के नियमों के मुताबिक, एक हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) PPF अकाउंट नहीं खुलवा सकते.

ये भी पढ़ें– गो फर्स्ट ने डीजीसीए के सामने पेश किया 6 महीने का रीवाइवल प्लान, जानें- किन एयर रूट्स पर हो सकती है सेवाओं की बहाली?

कितने निवेश पर आपको कितना मिलेगा पैसा

Public Provident Fund में फिलहाल 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इसी ब्याज दर के साथ अगर आप 15 या 20 साल के लिए निवेश करेंगे तो बड़ा फंड तैयार हो सकता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top