ओडिशा ट्रेन हादसे का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। याचिका दायर कर हादसे की जांच शीर्ष अदालत के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में गठित पैनल से कराने की मांग की गई है। इसके अलावा कवच प्रणाली को लेकर भी दिशा-निर्देश देने को कहा गया है।
नई दिल्ली, एएनआई। सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ पैनल द्वारा बालेश्वर ट्रेन दुर्घटना की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है।
ये भी पढ़ें– एक दशक से भी कम समय में बदल गई भारत की तस्वीर, पीएम मोदी ने डाला सबसे ज्यादा असर: Morgan Stanley
जनहित याचिका में कवच नामक स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली के कार्यान्वयन के लिए दिशानिर्देश / निर्देश भी मांगे गए हैं।
बता दें, ओडिशा के बालेश्वर में हुए ट्रेन हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। रेल मंत्री अभी भी मौके पर मोजूद हैं।