All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

कपड़ा मंत्रालय में बिना परीक्षा नौकरी पाने का बढ़िया मौका,60000 है मंथली सैलरी

National Jute Board Recruitment 2023 Notification: नेशनल जूट बोर्ड, कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार ने यंग प्रोफेशनल की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों (Jute Board Recruitment 2023) के लिए 7 जून तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. राष्ट्रीय जूट बोर्ड भर्ती 2023 अभियान के तहत, कुल 10 यंग प्रोफेशनल रिक्तियों को मार्केट प्रमोशन और स्कीम इंप्लीमेंटेशन विभाग के तहत भरा जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए केवल 3 दिन बचे हैं.

ये भी पढ़ें–  Petrol-Diesel के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी, जानिए 5 जून के लिए क्या हैं आपके शहर के दाम?

Jute Board Bharti 2023 के लिए जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, वे National Jute Board की आधिकारिक वेबसाइट jute.com के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी इन पदों (National Jute Board Recruitment) पर नौकरी (Sarkari Naukri) पाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए तमाम बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

National Jute Board में कितने पदों पर होगी बहाली

यंग प्रोफेशनल -10 (कुल)

मार्केट प्रमोशन और स्कीम इंप्लीमेंटेशन विभाग (MP&SI)- 04 पद

टेक्निकल- 02 पद

फाइनेंस- 02 पद

एडमिनिस्ट्रेशन- 02 पद

National Jute Board Bharti के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता

MP&SI – मार्केटिंग में एमबीए / अर्थशास्त्र में MA या M.Sc या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.

टेक्निकल- जूट-टेक / टेक्सटाइल टेक / बीएससी (एजी) या समकक्ष में बीटेक / बीई की डिग्री होनी चाहिए.

फाइनेंस – MBA (वित्त) / आईसीडब्ल्यूए / आईसीए / M.Com या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.

एडमिनिस्ट्रेशन- MBA (HR) / LLM या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी, जानिए 5 जून के लिए क्या हैं आपके शहर के दाम?

National Jute Board Recruitment के लिए क्या है आयु सीमा: उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयुसीमा 35 वर्ष से कम होनी चाहिए.

National Jute Board में चयन होने पर मिलने वाला वेतन

जिन उम्मीदवारों का चयन National Jute Board Bharti 2023 के तहत होता है, उन्हें वेतन के तौर पर 60,000/- प्रति माह (समेकित) दिया जाएगा.

देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन

National Jute Board Recruitment 2023 अप्लाई लिंक

National Jute Board Recruitment 2023 नोटिफिकेशन

अन्य जानकारी

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में सचिव, राष्ट्रीय जूट बोर्ड, 3ए और 3बी, पार्क प्लाजा, 71, पार्क स्ट्रीट, कोलकाता -700 016 को 07 जून, 2023 तक या उससे पहले आवेदन करना होगा. आवेदन की सॉफ्टकॉपी ईमेल आईडी recruitment@njbindia.in पर भेज सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top