All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

PMI Data May: सर्विस सेक्टर में दिखी जबरदस्त तेजी, पीएमआई 13 साल के उच्चतम स्तर के करीब

ECONOMY GROWTH

PMI Data May 2023 सर्विस सेक्टर का पीएमआई डेटा मई में 61.2 रहा है। यह 22 वां महीना है जब सर्विस सेक्टर में बढ़त देखने को मिल रही है। पीएमआई बढ़ने के पीछे का कारण मजबूत मांग को माना जा रहा है। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत के सर्विस सेक्टर की ग्रोथ रेट में मई में बढ़त देखने को मिली है और ये पिछले 13 सालों के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गई है। सर्विस सेक्टर में तेजी की वजह मांग बढ़ना और कंपनियों के नए ग्राहकों में वृद्धि होना है। सोमवार को जारी हुए एक मासिक सर्वे में ये बातें कही गई।

ये भी पढ़ें– रेलवे के Travel Insurance को ना करें नजर अंदाज, 1 रुपये के प्रीमियम पर ले सकते हैं 10 लाख का कवर

एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज का पीएमआई डाटा सोमवार को जारी किया गया है, जिसमें बताया गया कि मई में सर्विस सेक्टर का पीएमआई 61.2 रह गया है जो कि अप्रैल में 62 पर था।

लगातार 22 महीनों से तेजी जारी

अप्रैल के मुकाबले मई में हल्की गिरावट होने के बावजूद पीएमआई डेटा दिखाता है कि सर्विस सेक्टर का आउटपुट जुलाई 2010 के बाद दूसरे सबसे तेज गति से बढ़ा है। यह लगातार 22 वां महीना है, जब पीएमआई 50 से ऊपर है। पीएमआई का 50 से ऊपर होना बढ़त का संकेत है और जब भी पीएमआई 50 से नीचे होता है तो दिखाता है कि इसमें गिरावट हो रही है।

सर्विस सेक्टर के अच्छा प्रदर्शन करने के पीछे की वजह क्या है?

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में इकोनॉमिक्स एसोसिएट डायरेक्टर पोलियाना डी लीमा ने कहा कि मई में पीएमआई डेटा मौजूदा मांग में लचीलापन, उत्पादन में वृद्धि के कारण पीएमआई डेटा ऊपरी स्तरों पर बना हुआ है। वहीं, इससे जॉब क्रिएशन में भी मदद मिल रही है।

ये भी पढ़ें– TDS और TCS में क्या है अंतर? कब काटे जाते हैं? ITR फाइल करने से पहले समझ लें

इस रिपोर्ट में आगे कहा गया कि जिन कंपनियों ने इस सर्वे में भाग लिया है उन्होंने अधिक काम के चलते अतिरिक्त कर्मचारियों की भर्ती करना शुरू कर दिया है।

कैसे होता है पीएमआई सर्वे?

एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज का पीएमआई डेटा सर्विस सेक्टर की 400 कंपनियों को प्रश्नावली भेजकर उनसे मिले डेटा के आधार पर निकाला जाता है। इन कंपनियों में जीडीपी में योगदान देने वाली सभी प्रकार की कंपनियां शामिल होती हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top