All for Joomla All for Webmasters
टेक

iOS 17 और iPadOS 17 में अपडेट करना चाहते हैं अपने डिवाइस तो फॉलो करें ये स्टेप्स, नए फीचर्स के उठा सकेंगे मजे

Apple ने iPhone और iPad यूजर्स के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट पेश किया है। इसे कंपनी के सालाना इवेंट WWDC में लॉन्च किया गया है। अगर आप इस अपडेट को इंस्ट्रॉल करना चाहते हैं तो हम आपको एक तरीका बताने वाले है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने बीते सोमवार अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में iOS 17 और iPadOS 17 का अनावरण किया। iPhone के लिए Apple के ऑपरेटिंग सिस्टम के अगले वर्जन फेसटाइम, मैसेज और फोन सहित कई Apple ऐप में नए बदलाव लाएंगे।

ये भी पढ़ेंRBI MPC Meeting June 2023: RBI की समिति ने बैंकों को ग्राहकों के हित में कदम उठाने का दिया सुझाव

इसके साथ ही कंपनी ने एक नए स्टैंडबाय फीचर की भी घोषणा की, जो लैंडस्केप मोड और चार्जिंग में निष्क्रिय होने पर आईफोन को स्मार्ट डिस्प्ले में बदलने की अनुमति देगा। iPadOS 17 को लॉक स्क्रीन पर विजेट मिलेंगे, जो पिछले साल खास विषेशता के iOS 16 के साथ iPhone में आए थे। iPhone और iPad दोनों यूजर एक नए जर्नल ऐप को एक्सेस करेंगे, जबकि स्वास्थ्य ऐप iPad पर आ रहा है।

कब जारी होंगे अपडेट

iOS 17 और iPadOS 17 को कब जारी किया जाएगा, इस बारे में Apple की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इन अपडेट के 2023 की तीसरी तिमाही में आने की उम्मीद है। WWDC 2023 कीनोट के बाद से दोनों अपडेट के लिए पहला डेवलपर बीटा अब उपलब्ध है। बता दें कि बीटा सॉफ्टवेयर को आमतौर पर दैनिक उपयोग के लिए पर्याप्त रूप से स्थिर नहीं माना जाता है और इसे कभी भी आपके प्राइमरी डिवाइस पर इंस्टॉल नहीं किया जाना चाहिए। आपको अपने डेटा का बैकअप भी लेना चाहिए, जिससे डेटा को री इंस्टॉल करना और स्थिर रिलीज पर वापस लौटना बहुत आसान हो जाएगा।

ये भी पढ़ें– LPG Gas Cylinder Subsidy: खुशखबरी! सरकार ने जारी की LPG स‍िलेंडर की सब्‍स‍िडी, आप भी फटाफट चेक करें अकाउंट

कैसे मिलता है अपडेट का बीटा

Apple के डेवलपर बीटा रिलीज केवल तभी उपलब्ध होते हैं, जब आप Apple डेवलपर प्रोग्राम का हिस्सा होते हैं, जिसकी कीमत 99 डॉलर (लगभग 8,200 रुपये) प्रति वर्ष होती है। अगर आप जुलाई में आने वाले iOS 17 और iPadOS 17 पब्लिक बीटा के लिए प्रतीक्षा नहीं करना चाहते हैं, तो आप आज ही पहले बीटा रिलीज को आजमाने के लिए साइन अप कर सकते हैं। अगर आप पहले से ही डेवलपर प्रोग्राम का हिस्सा हैं, तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंAdani Groups के सभी शेयरों में दिखी तेजी, अंबुजा सीमेंट 4 प्रतिशत और AEL 3 प्रतिशत चढ़ा

  • अपने iPhone और iPad को कैसे डाउनलोड करें अपडेट
  • सबसे पहले अपने iPhone या iPad पर अपने डेटा का बैकअप लें।
  • इसके बाद ऐप स्टोर से इंस्टॉल करने के बाद ऐपल डेवलपर ऐप खोलें।
  • अब अकाउंट > एनरोल नाउ पर टैप करें और अपने यूजरनेम और पासवर्ड से साइन इन करें, फिर अपनी जानकारी सबमिट करें।
  • इसके बाद इंडिविजुअल विकल्प का चयन करें और लाइसेंस की शर्तों को स्वीकार करें, फिर वार्षिक शुल्क का भुगतान करें।
  • अब इसे वेरिफाई करें कि आप ऐप में अकाउंट सेक्शन से Apple डेवलपर प्रोग्राम में नामांकित हो जाएंगे।
  • इसके बाद सेटिंग ऐप खोलें और जनरल > सॉफ्टवेयर अपडेट > बीटा अपडेट > iOS 17 डेवलपर बीटा/ iPadOS 17 डेवलपर बीटा पर टैप करें।
  • अब, डाउनलोड और इंस्टॉल पर टैप दिखाने के लिए डेवलपर बीटा की प्रतीक्षा करें।
  • इस अपडेट प्रक्रिया शुरू करने के लिए डिवाइस पासकोड या पासवर्ड दर्ज करें और नियमों और शर्तों को स्वीकार करें।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top