All for Joomla All for Webmasters
समाचार

अलग होंगे Oppo, OnePlus और Realme, भारत सरकार की सख्ती के चलते हो रहा ‘बंटवारा’, अभी तक BBK थी पेरेंट कंपनी

भारत में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने ब्रांड्स- Oppo, OnePlus और Realme को इंडिपेंडेंट कर दिया है. फिलहाल इन कंपनियों को ओप्पो द्वारा ही बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंRs 2000 Note Withdraw: 2000 के नोट की वापसी पर बड़ा अपडेट, सुप्रीम कोर्ट ने रज‍िस्‍ट्री से मांगी यह र‍िपोर्ट

नई दिल्ली. चीन की बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ने भारत में अपने ऑपरेशन को रिस्ट्रक्चर किया है. नए बदलाव के साथ ही कंपनी ने अपने तीनो ब्रांड Oppo, OnePlus और Realme को इंडिपेंडेंट यूनिट बना दिया है. ये जानकारी इकॉनोमिक टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है.

ये डेवलपमेंट एक ऐसे समय पह हुई जब जब भारत में चीनी कंपनियों को ज्यादा जांच का सामना करना पड़ रहा है और ओप्पो मोबाइल पर 4,388 करोड़ रुपये की कथित कस्टम ड्यूटी चोरी की जांच की जा रही है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस कदम को सरकार के आगामी एक्शन के खतरे को व्यापार पर कम करने के तौर पर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समर्थन में पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा, कहा- ‘इस्तीफा मांगना बुद्धिमानी नहीं’

अब केवल ओप्पो फोन्स की ही सेल रहेगी जारी
वनप्लस और रियलमी की सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन को क्रमश: उनकी कानूनी संस्थाओं- वनप्लस टेक्नोलॉजी इंडिया और रियलमी मोबाइल टेलीकम्युनिकेशंस (इंडिया) को ट्रांसफर कर दिया गया है. पहले इनके डिस्ट्रीब्यूशन को ओप्पो मोबाइल्स इंडिया द्वारा हैंडल किया जा रहा था. अब इसे केवल ओप्पो फोन्स की ही सेल जारी रखी जाएगी.

ET के मुताबिक, रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को दी गई एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में ओप्पो ने कहा कि अब उसके करीब 2,082 करोड़ रुपये फ्रीज किए गए बैंक अकाउंट में ब्लॉक हो गए हैं और उसके ऑडिटर्स ने चेतावनी दी है कि यह कंपनी के भविष्य पर सवाल खड़ा करता है.

OnePlus और Realme पहले से ही इंडियन कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स की तलाश कर रहे हैं. फिलहाल के लिए ओप्पो मोबाइल तीन कंपनियों के लिए स्मार्टफोन बनाना जारी रखेगा.

ये भी पढ़ेंModi Cabinet ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, MSP में हो गया बंपर इजाफा, अब मिलेगा इतना पैसा

रिपोर्ट में ये कहा गया है कि वनप्लस टेक्नोलॉजी इंडिया ने भारत में बड़ी रिटेल चेन और उनके डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ बिलिंग, सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट पर साइन करना शुरू कर दिया है और रियलमी मोबाइल टेलीकम्युनिकेशंस जल्द ही ऐसा करना शुरू कर देगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top