Gold Price 7th June: पिछले महीने की शुरुआत में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने वाला सोना-चांदी जून शुरुआत में उठा-पटक से गुजर रहा है. सोमवार को सोने में तगड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार में तेजी देखी गई. लेकिन यह तेजी रुक नहीं सकी और आज फिर बुधवार को बाजार गिरावट से जूझ रहा है. सोना गिरकर 60,000 रुपये के नीचे पहुंच गया है. मई की शुरुआत में सोना चढ़कर 61739 रुपये और चांदी 77280 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई थी. इसके बाद दोनों कीमती धातुओं में गिरावट देखी जा रही है.
सोने-चांदी के रेट में नरमी
ये भी पढ़ें– गृहमंत्री का काम संविधान की रक्षा करना है, लेकिन अमित शाह सरकार गिराने की बात करते हैं, इस्तीफा दें: ममता बनर्जी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को दोनों ही धातुओं के रेट में नरमी देखी गई. यही सिलसिला सर्राफा बाजार में भी बना हुआ है. सोना गिरकर 60,000 रुपये के नीचे आ गया है. सोने एक महीने में ही 1700 रुपये से ज्यादा नीचे गिर गया है. चांदी 71,000 रुपये के लेवल पर बनी हुई है और इसमें एक महीने में 6000 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. दाम भले ही नीचे आ गए हो लेकिन जानकार यह उम्मीद कर रहे हैं कि दिवाली के मौके पर सोना और चांदी दोनों में तेजी आएगी.
MCX पर सोने-चांदी के रेट नीचे आए
बुधवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली. MCX पर बुधवार को सोना 180 रुपये टूटकर 59805 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 306 रुपये की गिरावट के साथ 71650 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले मंगलवार को एमसीएक्स पर सोना 59985 रुपये और चांदी 71956 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार भी टूटा सोना और चांदी
ये भी पढ़ें– Agriculture News: किसानों को बड़ा तोहफा, 15 गुना बढ़ी धान की MSP, 143 के बदले अब इतने रुपये मिलेंगे
सर्राफा बाजार के रेट हर दिन दोपहर के समय वेबसाइट https://ibjarates.com पर जारी किये जाते हैं. इस वेबसाइट पर दिए गए रेट के अलावा आपको खरीदारी के लिए जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना होता है. बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 139 रुपये की गिरावट आई और यह 59957 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी 434 रुपये टूटकर 71470 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. मंगलवार को चांदी 71904 रुपये पर बंद हुई थी.