All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Monsoon 2023: आ गई 7 जून कहां तक पहुंचा मॉनसून? मौसम विभाग (IMD) ने दी बड़ी खुशखबरी, जानें कब होगी बारिश

Monsoon 2023: मॉनसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी आई है. मौसम विभाग ने बता दिया है कि मॉनसून कहां तक पहुंचा है और भारत पहुंचने की स्थिति क्या है. IMD का कहना है कि स्थितियां मॉनसून के लिए पूरी तरह अनुकूल हैं. अगले 48 घंटे में मॉनसून केरल तट पर दस्तक देगा. 

ये भी पढ़ें:-केंद्रीय कैबिनेट ने हुडा सिटी सेंटर से गुरुग्राम के साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी को दी मंजूरी, 5,452 करोड़ रुपए खर्च होंगे

मछुआरों के लिए जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मानसून को लेकर नया अपडेट जारी किया है. अगले 48 घंटे में मॉनसून केरल के तट से टकराएगा और मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मॉनसून की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को समंदर में न जाने का अलर्ट जारी किया है.

अरब सागर में बना निम्न दबाव

दक्षिण-पूर्व अरब सागर में इस समय निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अगले 48 घंटे में चक्रवाती हवाओं के कारण मॉनसून तेजी से केरल (Monsoon in Kerala) के तट की तरफ आगे बढ़ेगा. IMD ने मॉनसून के केरल पहुंचने की तारीख 4 जून दी थी, लेकिन इसमें तीन दिन की देरी हुई है.

कब कहां तक पहुंचेगा मॉनसून, मैप में देखिए तारीख

ये भी पढ़ें:- अलग होंगे Oppo, OnePlus और Realme, भारत सरकार की सख्ती के चलते हो रहा ‘बंटवारा’, अभी तक BBK थी पेरेंट कंपनी

दिल्‍ली-NCR में कब दस्‍तक देगा मॉनसून

ये भी पढ़ें:- Rs 2000 Note Withdraw: 2000 के नोट की वापसी पर बड़ा अपडेट, सुप्रीम कोर्ट ने रज‍िस्‍ट्री से मांगी यह र‍िपोर्ट

मौसम वैज्ञानियों के मुताबिक, 30 जून के आसपास दिल्ली-NCR में मॉनसून दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि मौजूदा स्थितियों में दिल्‍ली का तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. लेकिन, हल्के बादल छाए रहेंगे. बादल, धूप और हवा के रुख की वजह से मौसम में आद्रता का स्तर बढ़ने की उम्मीद है, जिससे उमस और बढ़ सकती है. ऐसी स्थितियां मॉनसून के लिए अनुकूल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top