जम्मू-कश्मीर के जम्मू में श्री वैंकटेश्वर स्वामी मंदिर बनकर तैयार है. आज जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने इस मंदिर का उद्घाटन किया.
जम्मू-कश्मीर के जम्मू में श्री वैंकटेश्वर स्वामी मंदिर बनकर तैयार है. 62 एकड़ में बने इस मंदिर को बनाने में करीब 25 करोड़ की लागत आई है. मंदिर निर्माण का कार्य लगभग दो वर्षों में पूरा हुआ है. आज जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने इस मंदिर का उद्घाटन किया. इससे पहले कहा जा रहा था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस मंदिर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें– जानिए क्यों खास है कश्मीर का ये चिड़ियाघर, जिसका उपराज्यपाल ने किया उद्घाटन
आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंदिर का उद्घाटन कर दिया है. अब यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. मंदिर को सिवालिक जंगलों की खूबसूरत जगह पर बनाया गया है. माना जा रहा है कि यह जम्मू क्षेत्र का सबसे बज़ा मंदिर है. माना यह भी जा रहा है कि इस मंदिर के बन जाने से यहां धार्मिक गतिविधियां बढ़ेंगी और राज्य में तीर्थ यात्रा से जुड़ी गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी.
जम्मू में बनाया गया यह मंदिर आंध्र प्रदेश से बाहर देश का छठा बालाजी मंदिर है. इससे पहले तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम हैदराबाद, चेन्नई, कन्याकुमारी, दिल्ली और भुवनेश्वर में बालाजी मंदिर बनवा चुका है. मंदिर का उद्घाटन आज हुआ है, लेकिन यहां पर धार्मिक कार्य 3 जून से ही शुरू हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें– Aadhaar को कर दिया है गलत PAN card से लिंक? ऐसे करें Delink; बेहद आसान है तरीका
इस मंदिर में बिल्कुल उसी तरह से रिवाज अपनाए जाएंगे, जैसे तिरुमाला के बालाजी मंदिर में अपनाए जाते हैं. जम्मू-कटरा रूट पर पड़ने वाले इस मंदिर में वैष्णों देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पहुंचना आसान होगा.