स्टेबलाइजर वोल्टेज को मेंटेन करके इलेक्ट्रिक उपकरण की लाइफ को तो बढ़ाता ही है. साथ में ये बिजली मीटर को ट्रिप होने से भी बचता है, जिससे आपका बिजली का बिल कम आता है.
नई दिल्ली. गर्मी का मौसम आ गया है. बिजली की खपत और घर के इलेक्ट्रिक उपकरण के फूकने से लोगों का बहुत खर्च बढ़ गया होगा. इसी बात को ध्यान में रखकर हम मीटर के बाद लगाने वाली एक डिवाइस की जानकारी लेकर आए हैं, जो आपके बिजली के बिल को तो कम करेगा ही साथ में इलेक्ट्रिक उपकरण को भी आपके सुरक्षित रखेगा.
ये भी पढ़ें– Aadhaar Update: बंद हो रही है ये मुफ्त आधार सर्विस, 14 जून है आखिरी मौका
गर्मी में बिजली का लोड़ बढ़ने की वजह से कम वोल्टेज, तो कभी तेज वोल्टेज आते हैं. जिससे इलेक्ट्रिक गैजेट्स खराब हो जाते हैं और आपकी पॉकेट पर बेवजह का वजन बढ़ जाता है. अगर आप अपने घर के मीटर के बाद वोल्टेज कंट्रोल करने वाला स्टेबलाइजर लगा देंगे, तो आपका बिजली का बिल तो कम आएगा ही. साथ में आपके एसी, फ्रिज और जरूरी इलेक्ट्रिक उपकरण भी सुरक्षित रहेंगे.
ये भी पढ़ें– ITR: टैक्स भरने वाले लोग हो जाएं अलर्ट! इनकम टैक्स विभाग करने वाला है इसकी चेकिंग
क्या होता है स्टेबलाइजर
स्टेबलाइजर वोल्टेज मेंटेन करने वाली डिवाइस होती है. जिन घरों में बार-बार वोल्टेज अप डाउन होते हैं. उन घरों में तेजी से इलेक्ट्रिक डिवाइस खराब होते हैं. इसके अलावा वोल्टेज ज्यादा होने की वजह से मीटर भी ट्रिप मार जाता है और आपका बिजली का बिल ज्यादा आने लगाता है. ऐसे में स्टेबलाइजर आपके घर के वोल्टेज कंट्रोल रखता है.
कैसे काम करता है स्टेबलाइजर
स्टेबलाइजर में ट्रांसफार्मर होता है जो कि, मेगनेट फिल्ड बनाकर वोल्टेज को अप-डाउन होने से बचाता है. ये डिवाइस अलग-अलग कैपेसिटी के हिसाब से आते हैं, जिसमें आप अपनी जरूरत के मुताबिक इन्हें खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें– महज ₹16,000 में करें दक्षिण भारत की सैर, 8 दिनों का पैकेज, IRCTC दे रहा है मौका, कैसे करें बुकिंग
स्टेबलाइजर की प्राइस
इलेक्ट्रिक स्टेबलाइजर 1kw से शुरू होते हैं. सामान्य तौर पर आप अपने घर में कम से कम 5Kw का स्टेबलाइजर लगवा सकते हैं. जिसे स्टेबलाइजर के बारे में हम आपको बता रहे हैं, ये ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर लिस्टेट है. AULTEN Copper Mainline Voltage Stabilizer को अमेजन से आप 25 प्रतिशत के डिस्काउंट पर 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं.