उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने हाल में कोल्हापुर में हुई हिंसा के लिए राज्य सरकार और गृहमंत्रालय को जिम्मेदार ठहराया है.
मंगलवार 6 जून को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस हिंसक झड़प के बाद बुधवार 7 जून को इलाके में कर्फ्यू लगाना पड़ा. दरअसल मंगलवार को तीन युवकों ने व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था, जिसके कारण दो गुटों में झड़प हुई. दो गुटों के बीच हुई इस हिंसक झड़प के विरोध में सैकड़ों लोग सड़कों पर जमा हो गए थे.
ये भी पढ़ें– AI के गॉडफादर को इस बात पछतावा, कहा- ‘बहुत डरावने होंगे रोबोट सैनिक, बना सकता है ये देश’
उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कोल्हापुर में हुए इन दंगों के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. संजय राउत ने कहा कि इन दंगों के लिए राज्य का गृह मंत्रालय और मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में 400 साल बाद भी औरंगजेब के नाम पर हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. अपने राजनीतिक लाभ के लिए बार-बार औरंगजेब का नाम लिया जा रहा है.’
ये भी पढ़ें– RBI MPC Meet 2023: आरबीआई के फैसले का दिखेगा आपकी जेब पर असर, जानिए 10 बड़ी बातें
बुधवार को सैकड़ों लोगों के सड़क पर उतरने के बाद स्थिति को निंयत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. पुलिस ने लाठी चार्ज करके भीड़ को तितर-बितर किया. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में सड़कों पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा सकती है.