शेयर बाजार में निवेशकों की चांदी होने वाली है। आने वाले हफ्तों में बाजार में दो कंपनियां अपना आईपीओ लाने जा रही है। ये दोनों कंपनियां अलग-अलग बिजनेस में शामिल है। जानिए आपके लिए कब खुल रहा है आईपीओ।
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: फ्रोजन मीट निर्यातक एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज (HMA Agro Industries) इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) लाने जा रही है। कंपनी इस आईपीओ से 480 करोड़ रुपये जुटाएगी। इस आईपीओ के लिए एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज ने 555 से 585 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।
ये भी पढ़ें–Lok Sabha Election: 2024 चुनाव में बीजेपी बढ़ाएगी अपना कुनबा, पूर्व PM की पार्टी से करेगी गठबंधन!
कब खुलेगा ऑफर?
कंपनी ने बताया कि यह आईपीओ 20 जून से 23 जून यानी तीन दिनों के लिए खुलेगा। एंकर निवेशक के लिए एक दिन पहले यानी 19 जून को आईपीओ खुलेगा। शेयर एलॉटमेंट 29 जून को होगा जबकि स्टॉक मार्केट में शेयर की लिस्टिंग 4 जुलाई को होगी।
कितने शेयर होंगे इश्यू?
आईपीओ में कंपनी 25.64 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू साइज 10 रुपये के फेस वैल्यू पर ऑफर कर रही है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 150 करोड़ रुपये जुटाने को देख रही है। फ्रेश इश्यू के अलावा कंपनी ऑफर फॉर सेल के तहत 330 करोड़ की वैल्यू वाली 56.41 लाख इक्विटी शेयर भी बेचेगी।
ये भी पढ़ें– Apple Watch जैसी घड़ी सिर्फ 2,499 रुपये में! इतनी मजबूत कि पटकने पर भी न टूटे; जानिए फीचर्स
कंपनी ने बताया कि कंपनी इस आईपीओ से प्राप्त पैसों से वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के वित्तपोषण के लिए उपयोग करने करेगी।
ये भी पढ़ें–Agni 2 की इन खासियतों पर आया ग्राहकों का दिल, खरीदने से खुद को रोक ही नहीं पा रहे
ये कंपनी भी ला रही है IPO
वेस्ट हैंडलिंग और प्रबंधन सेवा प्रदाता अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट (Urban Enviro Waste Management) ने 11.42 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ की घोषणा की है।
कब खुलेगा आईपीओ?
कंपनी ने बताया कि आईपीओ 12 जून को खुलेगा और 14 जून को बंद होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा, कंपनी के शेयरों को छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए एनएसई इमर्ज पर सूचीबद्ध किया जाएगा।
ये भी पढ़ें– Rozgar Mela: पीएम मोदी गुरुवार को 71 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, इन क्षेत्रों में लोगों को मिली है नौकरी
कितने शेयर कि होगी बिक्री?
इस आईपीओ के जरिए 9.20 लाख इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू 10 रुपये के फेस वैल्यू पर निवेशकों को ऑफर किए जाएंगे। इस आईपीओ से कंपनी कुल 9.2 करोड़ रुपये जुटाने का देख रही है।’
ये भी पढ़ें–पाकिस्तान की आर्थिक विकास दर देखकर हंस रही दुनिया, फिर भी बुरे आंकड़ों को बताई उपलब्धि, भारत से कोसों पीछे
कंपनी के प्रोमोटर विकास शर्मा ऑफर फॉर सेल के तहत 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 2,22,400 इक्विटी शेयर बेचेंगे। कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।