All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

लंदन और अबू धाबी जैसी ट्रांसपोर्ट सुविधा अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में, जानें देश की पहली पॉड टैक्सी के रूट, किराया और स्पीड के बारे में सबकुछ

Noida Pod Taxi Service: गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Noida and Greater Noida) देश का पहला शहर होगा, जहां पर पॉड टैक्सी की सुविधा उपलब्ध होगी. 14.6 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर 12 स्टेशन बनाए जाएंगे. इस परियोजना में तकरीबन 642 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. शासन ने इस परियोजना को मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

ये भी पढ़ें– Entertainment Top News 7 June: 100 रुपये से भी कम हुई द केरल स्टोरी की टिकट, शादी पर बयान को लेकर शाहिद ट्रोल

Pod Taxi Service. उत्तर प्रदेश में देश की पहली पॉड टैक्सी सेवा (Pod Taxi Service) की शुरुआत नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Noida and Greater Noida) में शुरू होने जा रही है. यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) ने जेवर एयरपोर्ट और प्रस्तावित फिल्म सिटी के बीच (Jewar Airport to Film City) देश की पहली पॉड टैक्सी परियोजना की मंजूरी दे दी है. यूपी सरकार ने कहा है कि यह परियोजना पीपीपी मॉडल पर होगी, जिसके लिए अगले सप्ताह ग्लोबल टेंडर जारी किए जाएंगे. गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा देश का पहला शहर होगा, जहां पर पॉड टैक्सी की सुविधा उपलब्ध होगी. 14.6 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर 12 स्टेशन बनाए जाएंगे. इस परियोजना में तकरीबन 642 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. शासन ने इस परियोजना को मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

बता दें कि नोएडा में जब से जेवर एयरपोर्ट बनना शुरू हुआ है, तब से जिले में नए-नए विकास के प्रोजेक्ट्स भी आ रहे हैं. इसी के तहत अब यमुना अथॉरिटी पॉड टैक्सी चलाने जा रही है. इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने परियोजना की डीपीआर केंद्र सरकार की कंपनी इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड से बनाई है. यमुना अथॉरिटी के क्षेत्र में ही फिल्म सिटी, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और डाटा सेंटर बन रहे हैं.

ये भी पढ़ेंBiparjoy: खतरनाक रूप लेने वाला है ‘बिपरजॉय’, अगले 24 घंटे में दिखाना शुरू करेगा असर!

नोएडा में देश की पहली पॉड टैक्सी सेवा
बता दें कि पॉड टैक्सी कार की तरह दिखने वाली टैक्सी होती है. यह बिना ड्राइवर के ही चलती है. यह एक स्टील के ट्रैक पर चलती है. नोएडा में इसकी शुरुआत जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक 14.6 किलोमीटर रूट पर होगी, जिसमें 12 स्टेशन बनाए जाएंगे. नोएडा में मेट्रो के अलावा कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम नहीं है. मेट्रो से दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए निजी वाहन के अलावा कोई और विकल्प नहीं होता है.

ये भी पढ़ें– “अरविंद केजरीवाल से बड़ा नौटंकीबाज नेता देश में कोई नहीं, अखिलेश चाहें तो यह गुण सीख लें”: त्रिवेंद्र सिंह रावत

पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा
यमुना प्राधिकरण पॉड टैक्सी को पर्यटन से भी जोड़ने का प्लान है. इसके लिए फिल्म सिटी में 100 एकड़ में एम्यूजमेंट पार्क भी बनाने का प्रस्ताव है. जेवर एयरपोर्ट पर आने वाला शख्स के पास अगर वक्त रहेगा तो वह पॉड टैक्सी से इस पार्क तक आ सकता है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों के पास भी जेवर एयरपोर्ट के चलते आवाजाही के विकल्प होंगे.

यूपी सरकार से मंजूरी पहले जिन देशों में पॉड टैक्सी सेवा चल रही है, उसका अध्ययन करवाया. भारत सरकार की कंपनी इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी ने लंदन, अबू धाबी और दक्षिण कोरिया में चल रही पॉड टैक्सी का अध्ययन किया. नोएडा में एक पॉड टैक्सी में 24 यात्री सफर कर सकेंगे. पॉड टैक्सी 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. इससे रोजना तकरीबन 8000 यात्री सफर कर सकेंगे. एक पॉड टैक्सी में 6 से 24 यात्री बैठ सकेंगे. नोएडा में इस परियोजना के लिए 112 पॉड टैक्सी मंगाए जाएंगे. इस परियोजना के लिए कंपनी क 35 साल के लिए लाइसेंस दिए जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top