All for Joomla All for Webmasters
समाचार

शरद पवार को मिली धमकी, बेटी सुप्रिया सुले के WhatsApp नंबर पर आया मैसेज

Sharad Pawar Threatened: शरद पवार (Sharad Pawar) को WhatsApp पर धमकी मिली है. उनकी बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) को मैसेज आया है. शिकायत दर्ज होने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं.

ये भी पढ़ें– क्या महाराष्ट्र में साथ चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस, NCP और उद्धव ठाकरे की पार्टी? शरद पवार ने किया साफ

Maharashtra News: एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) को WhatsApp पर धमकी मिली है. उनकी बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के WhatsApp नंबर पर मैसेज आया है.सुप्रिया सुले ने बताया कि मुझे व्हाट्सएप पर शरद पवार के लिए एक मैसेज मिला है. एक वेबसाइट के जरिए उन्हें धमकी दी गई है. इसलिए मैं पुलिस के पास इंसाफ मांगने आई हूं. मैंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से गुहार लगाई है. इस तरह की हरकतें और निचले स्तर की राजनीति हैं बंद होनी चाहिए. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने ये भी कहा कि मैं बस चाहती हूं कि इस तरह की गंदी राजनीति बंद हो. इससे रिलेटेड अकाउंट्स से धमकियां मिली हैं. मैं बस न्याय मांगने आई हूं. मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती हूं. जब शरद पवार की सुरक्षा के बारे में सुप्रिया सुले से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पवार की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है. उन्हें इसके बारे में सोचना चाहिए.

सुप्रिया सुले ने लगाया ये आरोप

सुप्रिया सुले ने ये भी कहा है कि यदि मेरे पिता को किसी प्रकार का कोई नुकसान होता है तो इसके लिए गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी होगी. पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. केंद्र और महाराष्ट्र की सरकार के गृह मंत्रियों से कार्रवाई करने की मांग की है. शरद पवार देश के नेता हैं. उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की है.

फडणवीस ने दिया कार्रवाई का आदेश

जान लें कि शरद पवार को मिली धमकी के मामले महाराष्ट्र के गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं. मतभेद है लेकिन मनभेद नहीं है. सोशल मीडिया पर ऐसे धमकाने वालों पर जरूर कारवाई होगी. चाहे कोई भी उसे बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें– PM Modi’s US Visit: पीएम मोदी के दौरे को लेकर अमेरिका उत्साहित, पेंटागन ने कहा, ‘ऐतिहासिक यात्रा साबित होगी’

धमकी वाले मैसेज में क्या है?

गौरतलब है कि शरद पवार को मिली धमकी वाले मैसेज में क्या लिखा है कि इसी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है. ना ही सुप्रिया सुले और ना तो किसी पुलिस अफसर ने इस बारे में बताया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top