Govind Namdev : गोविंद नामदेव अपने बचपन की एक स्टोरी शेयर करते हुए बताया, ‘ओ माय गॉड (OMG) में मैंने जो रोल प्ले किया है, वैसा इंसान मैंने बचपन में देखा था.’
Govind Namdev : पॉपुलर सीनियर एक्टर गोविंद नामदेव ने बॉलीवुड से लेकर साउथ और मराठी फिल्मों में शोहरत हासिल किया है. उन्होंने फिल्मों के अलावा थिएटर में भी काम किया है. वह फिल्म इंडस्ट्री में अपने विचारों के लिए फेमस हैं और कई यादगार किरदार निभाए हैं. उन्होंने हमेशा एक रियल पर्सन के रोल को निभाने में दिलचस्पी दिखाई है. गोविंद का कहना है कि उन्होंने लोगों में उनके गुणों को देखकर उसपर बारीकी से काम किया है, जिसके बाद वो अपने कैरेक्टर में रियल पर्सन दिखते हैं. गोविंद नामदेव ने फिल्म ‘ओएमजी’ में सिद्धेश्वर महाराज के रोल को अपने साथ बचपन की घटना एक से जोड़ा है.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमत में तेज उछाल, गुजरात-महाराष्ट्र में भी बढ़े दाम
दोस्तो के साथ झील पर करते थे मस्ती
जैसा कि फिल्म में दिखाया गया है ठीक उसी तरीके से बचपन में एक साधु ने उन्हें झील से पानी पीने के लिए पीटा था. गोविंद नामदेव अपने बचपन की एक स्टोरी शेयर करते हुए बताया, ‘ओ माय गॉड (OMG) में मैंने जो रोल प्ले किया है, वैसा इंसान मैंने बचपन में देखा था. जब मैं 10-11 साल का था तो दोस्तों के ग्रुप के साथ संडे को नदी के किनारे जाकर मस्ती करते थे. वहां सभी बैठकर अमरुद तोड़ते, घास जलाकर मूंगफली चना भूनते, नदी किनारे बैठकर खाते, पानी पीते और खूब मस्ती करते थे. एक दिन, एक साधु ने हमें डांटते हुए कहा ‘मैं इस पानी का इस्तेमाल अपने शिवलिंग को नहलाने के लिए करता हूं. इस पानी को गंदा करने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?’
ये भी पढ़ें– शाह रुख की ‘पठान’ या राजामौली की ‘RRR’ नहीं, बल्कि ये बनी महामारी के बाद सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म
साधु बाबा ने की छड़ी से पिटाई
ये भी पढ़ें– तरबूज की खेती करने वाले किसानों के लिए जरूरी खबर, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
गोविंद ने आगे कहा, ‘बाबा ने हमें दोबारा ऐसा ना करने के लिए कहा. कुछ दिनों बाद मैं वहां से पानी पी रहा था तो एक हाथ ने मेरी गर्दन पकड़ी और मुझे पीछे खींच लिया. उसके बाद उन्होंने गुस्से में आंखें लाल करके छड़ी से मेरी पिटाई की.’ गोविंद ने बताया कि उन्हें जब ये रोल मिला तो उनके मन में सबसे पहले उसी बाबा की तस्वीर सामने आई.’ गोविंद के वर्कफ्रोंट की बात करें तो वो हाल ही में ‘आजम’ और ‘चिड़ियाखाना’ में नजर आए थे. एक्टर के पास इस साल आने वाली फिल्मों की लंबी लिस्ट है. विजय सेतुपति की साइलेंट फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ में नजर आएंगे. इसके अलावा वेब शो ‘खूबसूरत पड़ोसन’ भी पाइपलाइन में है.