Most Expensive Costumes: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब बड़ी बजट की फिल्में बन रही हैं. मेकर्स फिल्म को खास बनाने में पानी की तरह पैसे बहा रहे हैं. पिछले कुछ सालों में ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं जिसमें लीड एक्टर्स के कॉस्ट्यूम्स पर बहुत ज्यादा पैसे खर्च किए गए हैं. कॉस्ट्यूम्स इतने महंगे थे कि उन पैसों से आलीशान बंगला खरीदा जा सकता है.
शाहरुख खान से लेकर रजनीकांत जैसे सितारे फिल्मों में सबसे महंगे कॉस्ट्यूम्स पहन चुके हैं, जिनकी कीमत सुनकर आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी.
ये भी पढ़ें–बस आवाज लगाते ही घर में लग जाएगा झाड़ू-पोछा, 20 हजार से कम के ये रोबोट हैं सफाई के मास्टर, देखें लिस्ट
सुपरस्टार रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म रोबोट साल 2010 में रिलीज हुई थी. इस मूवी में रजनीकांत ने रोबोट जैसा दिखने के लिए एक कॉस्ट्यूम पहना था, जो 3 करोड़ रुपये का था. रजनीकांत के इस खास कॉस्ट्यूम को मनीष मल्होत्रा और इंटरनेशनल डिजाइनर Mary. E. Vogt ने मिलकर तैयार किया था.
शाहरुख खान ने फिल्म रा: वन में सुपरहीरो का किरदार निभाया था. ये एक बिग बजट फिल्म थी, जिसे बनाने के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसे बहाए थे. आपको जानकार हैरानी होगी कि फिल्म में शाहरुख खान ने जो कॉस्ट्यूम पहना था है, उसकी कीमत 4.5 रुपये थी.
ये भी पढ़ें–Ankita Lokhande Pics: छोटी सी ड्रेस पहन बिजलियां गिराने निकलीं अंकिता, अंदाज देख दिल से निकली- आह!
ऋतिक रोशन की ‘कृष 3’ में कंगना रनौत ने सुपर विलेन काया का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में कंगना ब्लैक कलर के कॉस्ट्यूम में नजर आई थीं. उनके लिए 10 कॉस्ट्यूम्स तैयार किए गए थे और हर कॉस्ट्यूम की कीमत 10 लाख रुपये थी. ऐसे में देखा जाए तो कंगना के सिर्फ कॉस्ट्यूम पर मेकर्स ने 1 करोड़ रुपये लगा दिए थे.
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म वीर काफी चर्चा में रही. इसमें सलमान खान ने पिंडारी का रोल निभाया था. ‘वीर’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. हालांकि, मूवी में सलमान खान के कॉस्ट्यूम को काफी पसंद किया गया. सलमान खान ने फिल्म वीर में 20 लाख रुपये का कॉस्ट्यूम पहना था.
ये भी पढ़ें–काजोल नहीं, शाहरुख की दोस्त थीं मेकर्स की पहली पसंद, 1995 में बनी इस फिल्म ने तोड़ दिए थे कमाई के कई रिकॉर्ड
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म सिंह इज़ किंग से फैंस को जमकर एंटरटेन किया था. इस मूवी में अक्षय सरदार रफ्तार सिंह के किरदार में नजर आए थे. सिंह इज़ ब्लिंग में अक्षय कुमार ने सोनी की पगड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत 65 लाख रुपये थी.