All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

एलन मस्क की Tesla से आगे निकली यह अनजान कंपनी, एक ट्रिलियन डॉलर क्लब के करीब पहुंचा मार्केट कैप

नई दिल्ली: हाल तक एनवीडिया (Nvidia) को कम ही लोग जानते थे। यह कंपनी गेमर्स के लिए ग्राफिक्स कार्ड बनाती थी लेकिन फिर इसने एआई के लिए चिप्स बनाने शुरू किए। फिर क्या था रातोंरात यह कंपनी सुर्खियों में आ गई। एआई चिप्स की बढ़ती डिमांड ने इस कंपनी के शेयरों को पंख लगा दिए। हाल में इस कंपनी का मार्केट कैप एक घंटे में 220 अरब डॉलर बढ़ गया। इस साल इसके शेयरों में अब तक 180 परसेंट तेजी आ चुकी है। पिछले दिनों एक समय इसका मार्केट कैप एक ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया था। दुनिया में अब तक केवल नौ कंपनियों को यह मुकाम हासिल हुआ है। फिलहाल यह कंपनी 951.19 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया की छठी सबसे मूल्यवान कंपनी है। इसका मार्केट कैप दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) से भी ज्यादा है। टेस्ला का मार्केट कैप 744.38 अरब डॉलर है।

ये भी पढ़ेंबुलेट की स्पीड से बढ़े Eicher Motors के शेयर, 53000 प्रतिशत के रिटर्न से निवेशक बने करोड़पति

अभी केवल पांच कंपनियां एक ट्रिलियन डॉलर क्लब में शामिल हैं। इनमें आईफोन बनाने वाली ऐपल (Apple), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet), ऐमजॉन (Amazon) और सऊदी अरामको (Saudi Aramco) शामिल हैं। अब एनवीडिया भी इसकी दहलीज पर पहुंच गई है। कंपनी ने हाल में अपने जबरदस्त मुनाफे और स्ट्रॉन्ग रेवेन्यू पूवार्नुमान की घोषणा करके शेयर बाजार को चौंका दिया था। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर दो अरब डॉलर हो गया और बिक्री 19 फीसदी बढ़कर 7.2 अरब डॉलर रही।

कंपनी के फाउंडर

ये भी पढ़ें– Credit Utilization Ratio: क्या होता है क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो, जानें आपके क्रेडिट स्कोर पर कैसे पड़ता है असर

Nvidia के फाउंडर और सीईओ जेंसन हुआंग (Jensen Huang) 34.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 37वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 20.8 अरब डॉलर की तेजी आई है। हुआंग का जन्म 1963 में ताइवान में हुआ था। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनका बचपन ताइवान और थाईलैंड में गुजरा था। 1973 में उनके माता-पिता ने उन्हें अमेरिका में अपने रिश्तेदारों के पास भेज दिया। कुछ दिन बाद वह भी अमेरिका चले गए। Nvidia की स्थापना अप्रैल 1993 में हुई थी। जब कंपनी का शेयर 100 डॉलर पर पहुंचा तो हुआंग ने अपने बाजू पर कंपनी के लोगो का टैटू बनवाया था। आज कंपनी के शेयर की कीमत 385.10 डॉलर पहुंच चुकी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top