All for Joomla All for Webmasters
खेल

Asia Cup: भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सीधा एशिया कप का फाइनल खेलेगी टीम इंडिया

Asia Cup 2023: भारतीय टीम ने c 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. ये फाइनल मैच 11 जून को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें– ICC इंग्लैंड में ही क्यों करा रहा लगातार दूसरा WTC Final? खुल गया ये चौंकाने वाला राज

Junior Asia Cup 2023: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने शनिवार को जापान के काकामिगहारा, गिफू प्रान्त में महिला जूनियर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान जापान को 1-0 से हरा दिया. मैच का एकमात्र गोल सुनिलिता टोप्पो (47) ने किया. इस जीत का मतलब है कि भारतीय टीम दूसरी बार जूनियर एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. इससे पहले भारतीय टीम 2012 में फाइनल में पहुंची थी. भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर जूनियर हॉकी महिला वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई किया, जो 29 नवंबर से 10 दिसंबर, 2023 तक सैंटियागो, चिली में आयोजित किया जाएगा.

भारतीय टीम का रहा दबदबा

भारतीय टीम ने इस मैच में जापान को दबाव में लाने के लिए एक महत्वपूर्ण खेल खेला. हालांकि, मेजबान न केवल भारत को शुरूआती बढ़त लेने से रोकने का काम किया, बल्कि उन्होंने भारत पर दबाव बनाने के लिए गोल करने के अवसर भी बनाने शुरू किए. जापान ने भी कुछ पेनल्टी कार्नर जीते लेकिन उन्हें बदलने में असफल रहा, जिसके चलते पहला क्वार्टर गोलरहित रहा. दूसरा क्वार्टर पहले की तरह ही तीव्र था, दोनों टीमों ने गतिरोध तोड़ने के लिए लगातार हमले किए. जापान दो बार गोल करने के करीब पहुंच गया लेकिन भारत की गोलकीपर माधुरी किंडो ने कुछ बेहतरीन बचाव कर मेजबान टीम को आगे बढ़ने से रोक दिया.

तीसरे क्वार्टर तक किसी भी टीम ने नहीं किया गोल

ये भी पढ़ें Virat Kohli: विराट कोहली आज तोड़ेंगे ये महारिकॉर्ड, बन जाएंगे वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाज!

तीसरे क्वार्टर में जापान ने गेंद पर कब्जा बनाए रखा और भारत को बैकफुट पर रखने के लिए अधिक हमले किए. हालांकि, भारतीय टीम को पेनल्टी स्ट्रोक मिलने पर बढ़त लेने का सही मौका मिला, लेकिन वे इसे भुनाने में नाकाम रहे. कई मौके बनाने के बावजूद, दोनों टीमें गोल करने में असफल रहीं और तीसरा क्वार्टर भी गोलरहित समाप्त हुआ.

चौथा क्वार्टर में आया पहला गोल

चौथा क्वार्टर भारत के खेल में हावी होने के साथ शुरू हुआ और इसका फायदा तब हुआ जब सुनीता टोप्पो (47′) ने भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दिलाने के लिए शानदार मैदानी गोल किया. भारत अब 11 जून को महिला जूनियर एशिया कप 2023 के फाइनल में चीन या कोरिया के खिलाफ खेलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top