पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने नेटवर्क 18 के साथ खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कई मसलों पर बेबाक अंदाज में अपना विचार रखा. गंभीर से जब हाल ही में आईपीएल के दौरान कोहली के साथ हुई झड़प के बारे में बातचीत की गई तो इसपर भी उन्होंने खुलकर चर्चा की.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बारे में कौन नहीं जानता है. उन्होंने भारतीय टीम को कई मुकाबले अकेले अपने दम पर जिताए हैं. पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने हाल ही में नेटवर्क 18 के साथ खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कई मसलों पर बेबाक अंदाज में अपना विचार रखा. गंभीर से जब हाल ही में आईपीएल के दौरान कोहली के साथ हुई झड़प के बारे में बातचीत की गई तो इसपर भी उन्होंने खुलकर चर्चा की.
ये भी पढ़ें– ICC WTC 2023 पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को 209 रनों से हराकर बनाया रिकार्ड
गंभीर ने मसले पर बात करते हुए कहा, ‘नवीन उल हक अपनी जगह पर सही था. इसलिए मैंने उसका साथ दिया. यहां बात केवल नवीन की नहीं है, जो भी सही होगा मैं उसका मरते दम तक साथ दूंगा.’
पूर्व क्रिकेटर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘अक्सर लोग मुझसे पूछते रहते हैं कि आपका कोहली और धोनी के साथ रिश्ता कैसा है? मैं यही कहता हूं मेरा दोनों के साथ एक जैसा रिश्ता है.’
उन्होंने बताया, ‘अगर हमारे बीच कोई बहस होती है तो वह केवल मैदान तक ही रहती है. यह हमारी कोई निजी मतभेद नहीं है. मैदान में वह भी जीतना चाहता है और मै भी.’ गंभीर ने बताया कि, ‘मैं कोहली का बहुत सम्मान करता हूं. उन्होंने देश के लिए अबतक जो भी किया है, उसे लेकर.
इसके अलावा उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप के बारे में भी बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘फाइनल एवं सेमीफाइनल मुकाबले में मोहिंदर अमरनाथ जी ‘मैन ऑफ द मैच’ बने. लेकिन हम वर्तमान में हमेशा कपिल देव के ही बारे में बातचीत करते रहते हैं. वजह हमने ट्रॉफी के साथ कपिल देव को ही देखा है.’
ये भी पढ़ें– WTC Final: शुभमन गिल की इस हरकत से मच गया बड़ा बवाल, अब ICC सुनाएगा ये बड़ी सजा!
गंभीर ने इस दौरान भारतीय मीडिया और ब्रॉडकास्टर्स पर भी अपनी भड़ास निकाली. गंभीर का मानना है कि वह एक खिलाड़ी को स्टार बना देते हैं. यही भारतीय टीम की सबसे बड़ी समस्या है.
बात करें गंभीर के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए कुल 242 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 283 पारियों में 10324 रन निकले हैं. गंभीर के नाम टेस्ट में 4154, वनडे में 5238 और टी20 क्रिकेट में 932 रन दर्ज है.