Best Destinations For June-July in India: भारत में जून-जुलाई के महीने में भी कई ऐसी जगहें हैं, जहां का मौसम काफी शानदार होता है. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए वीकेंड पर यहां पहुंचते हैं और मौसम का आनंद उठाते हैं. ये जगहें अपनी खूबसूरती की वजह से सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. आइए इन 5 जगहों के बारे में जान लेते हैं, जहां जाकर आप फुल एंजॉय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Coconut Water Benefit: रोजाना एक गिलास नारियल पानी पीने से मिलेंग ये फायदे, इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
लहौल-स्पीति, हिमाचल प्रदेश: गर्मी के मौसम में हिमाचल प्रदेश स्थित लहौल-स्पीति (lahaul-spiti) पर्यटकों के लिए कुछ सालों से मुख्य पर्यटन स्थल बनकर उभरा है. यहां जून-जुलाई में मौसम कमाल का होता है और इसे प्लेटो के रूप में भी जाना जाता है. यहां आप बर्फीले पर्वत शिखरों, झीलों और प्राकृतिक सौंदर्य का भपूर आनंद उठा सकते हैं. यहां दुनिया का सबसे ऊंचा गांव किब्बर, 10वीं सदी का बना त्रिलोकनाथ मंदिर, यूनिस्को की विश्व धरोहर में शामिल और हिमालय का अजंता कहा जाने वाला टाबो मठ, धनकर झील, ग्लू मम्मी जैसी जगहों पर आप जा सकते हैं. (Image : Canva)
ये भी पढ़ें– Pregnancy Tips: बच्चे पर गहरा असर डालती है प्रेग्नेंसी में आपके सोने की पोजिशन, जानें क्या है सही तरीका
मानाली, हिमाचल प्रदेश: मानाली (manali) हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जहां आप भीषण गर्मी से बचने के लिए जून-जुलाई में पहुंच सकते हैं और ठंडे मौसम का आनंद उठा सकते हैं. यहां आप फ्रुट बागानों, बर्फीले पर्वतों और गहरी घाटियों के साथ साथ खाने पीने और शॉपिंग को भी एन्जॉय कर सकते हैं. (Image : Canva)
ये भी पढ़ें– Hair Care: बालों में गजब की चमक ला देंगे ये Vitamin C वाले फूड्स, डाइट में जरूर करें शामिल
गोवा: जून-जुलाई में गोवा (Goa) का मौसम भी काफी सुहाना होता है. यहां का तापमान जून में अधिकतर 30 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है, जिस वजह से आप आप यहां के बीच का आनंद भरपूर उठा सकते हैं. जुलाई में आप यहां के मॉनसून को भी एन्जॉय कर सकते हैं. आसपास के खूबसूरत हरे भरे इलाके, पहाड़ और समुद्र आपके वेकेशन को परफेक्ट बना सकता है. यही नहीं, यहां आप मौज-मस्ती के साथ शॉपिंग और लोकल खाने को भी एन्जॉय कर सकते हैं. (Image : Canva)
ये भी पढ़ें– 2 साल में 150 से अधिक साइट्स- YouTube चैनल बैन, ‘एंटी-इंडिया’ कंटेट परोसने वालों पर सरकार का शिकंजा
मेघालय: अगर आप नॉर्थ ईस्ट की खूबसूरती को अब तक नहीं देखे हैं तो आप जून जुलाई में मेघालय (meghalaya) जाने का प्लान भी बना सकते हैं. भारत के उत्तर-पूर्वी हिमालयी प्रदेश में स्थित ये जगह नेचर, जंगल, पहाड़, जल प्रपात यहां के लोक जन जीवन के लिए काफी जाना जाता है. बारिश के साथ-साथ सुंदर प्राकृतिक दृश्य और भी खूबसूरत लगते हैं. यहां आप चेरापूंजी के जलप्रपात, मेघालय की पहाड़ियां और मेघालयी लोगों की सांस्कृतिक विरासत का अनुभव कर सकते हैं. (Image : Canva)
ये भी पढ़ें– G20 विकास मंत्रियों की बैठक को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा- विकास को बनाए रखना सामूहिक जिम्मेदारी
कूर्ग, कर्नाटक: जून जुलाई के मौसम में कर्नाटक का कूर्ग (Coorg) शहर भी घूमने के लिए अच्छी जगह है. ‘भारत का स्कॉटलैंड’ कही जाने वाली ये जगह ठंडे वेदर, चाय मसाले के बागान, के लिए जाना जाता है. यहां आप तडियांडमोल पीक, राजा की सीट, मदिकेरी किला, कावेरी निसारगधामा, ओंकारेश्वर मंदिर, नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान और नामद्रोलिंग मठ आदि घूम सकते हैं. यहां आप शानदार झरनें देख सकते हैं, हाथी शिविर में समय बिता सकते हैं, बारापोल नदी पर राफ्टिंग कर सकते हैं, पुष्पागिरी वन्यजीव अभयारण्य में घूम सकते हैं और कोडवा भोजन का आनंद उठा सकते हैं. इस मौसम में यहां का तापमान लगभग 20 डिग्री सेल्सियस से 13 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है. (Image : Canva)