Baran News: बारां जिले में दिल को दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है. यहां प्रेमी के प्यार में डूबी पत्नी ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रची. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले तो पति मौत के घाट उतार दिया. बाद में उसके शव को आधा जलाकर कुंए में फेंक दिया.
बारां. राजस्थान के कोटा संभाग के बारां जिले में अवैध संबंधों (illicit relations) की दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां अवैध प्रेम संबंधों में बाधा बन रहे शख्स को उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट (Murder) उतार दिया. बाद में शव को आधा जलाकर उसे कुंए में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. हत्या के शिकार हुए शख्स का शव बीते 6 जून को कुंए में पड़ा मिला था.
ये भी पढ़ें– G20 विकास मंत्रियों की बैठक को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा- विकास को बनाए रखना सामूहिक जिम्मेदारी
बारां पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि भोयल निवासी शशिभूषण जाटव ने 6 जून को कस्बाथाना थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि वह 3 जून को ससुराल गया था. इस दौरान उसके माता पिता घर थे. लेकिन जब वह ससुराल से वापस लौटा था तो उसके उसके मां पुष्पा बाईं और पिता शिवचरण जाटव घर पर नहीं मिले. काफी तलाश करने पर भी उनका कोई सुराग नहीं लगा.
मां ने बेटे को किया गुमराह
शशिभूषण ने बताया कि उसने अपनी मां से फोन पर बात की थी. मां ने उसे कहीं बाहर जाने की बात कही. उसके बाद शशिभूषण ने पिता शिवचरण के बारे में पूछा तो मां ने उसे बाद में बात करवाने का कहकर गुमराह कर दिया. इस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर केस की जांच शुरू की. उसके बाद 7 जून बुधवार को गांव के पास कुंए में एक अधजला शव मिला था. परिजनों ने शव शिवचरण का होने का संदेह जताया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया. बाद में उसकी शिनाख्त शिवचरण के रूप में हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
ये भी पढ़ें–पहली बार पटना से रांची के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन, 6 घंटे का है सफर, देखें रूट
मृतक के भाई ने दर्ज कराया हत्या का मामला
उसके बाद शिवचरण के भाई मंगी जाटव ने पुलिस को एक और रिपोर्ट दी. उसमें उसने भाभी पुष्पा बाई और उसके पड़ोस में रहने वाले नरेश जाटव पर उसके भाई शिवचरण की हत्या करने का आरोप लगाया. एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर फिर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई.
आरोपियों ने हत्या करना कबूला
पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद शिवचरण की हत्या की आरोप में उसकी पत्नी पुष्पा बाई और उसके प्रेमी नरेश जाटव को उत्तरप्रदेश से डिटेन किया. पूछताछ में दोनों ने शिवचरण की हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया. इस पुलिस ने दोनों को शिवचरण की हत्या के आरोपी में गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें– G20 विकास मंत्रियों की बैठक को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा- विकास को बनाए रखना सामूहिक जिम्मेदारी
दोनों के बीच करीब 3 साल से अवैध संबंध हैं
डीएसपी हेमंत गौतम ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके बीच करीब 3 साल से अवैध संबंध हैं. इसके चलते दोनों शिवचरण को रास्ते से हटाना चाहते थे. बीते 3 जून को पुष्पा का बेटा शशिभूषण अपने सुसराल चला गया था. तब मौका पाकर पुष्पा बाई और उसके प्रेमी नरेश जाटव ने घर पर ही गला घोंटकर शिवचरण की हत्या कर दी.
दोनों को यूपी के गोंडा से पकड़ा गया है
उसके बाद उसी रात को शिवचरण के शव को बोरी में डालकर गांव से बाहर ले गए. गांव के बाहर एक कुंए के पास शव को आधा अधूरा जलाया. बाद में उसे उठाकर कुंए में फेंककर फरार हो गए. लेकिन उनकी चालाकी ज्यादा काम नहीं आ पाई. तीन दिन बाद ही शव मिल गया और जांच में केस की कड़िया जुड़ती गई. पुलिस ने दोनों को यूपी के गोंडा से दबोच लिया.