All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: फोकस में रहेंगे PNB, Kotak Bank, Tata Motors, RIL समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखा सकते हैं एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 12 जून 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में PNB, Kotak Mahindra Bank, Tata Motors, L&T Finance, RIL, Shipping Corporation, BPCL, Shriram Properties, Stirlite Technology, NDTV, TVS Motor Company, Cochin Shipyard, Karur Vyasa Bank जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है.

ये भी पढ़ेंOla Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक तेज करने जा रही आईपीओ लॉन्चिंग की कवायद, अगले हफ्ते निवेशकों के साथ होगी बैठक!

PNB

पंजाब नेशनल बैंक ने भरोसा जताया है कि मल्‍टीडाइमेंशनल स्‍ट्रैटेजी और टारगेट पर लगातार ध्यान केंद्रित करने केबैंक (पीएनबी) के लिए वित्‍त वर्ष 2023-24 एक ‘गोल्‍डेन ईयर’ होगा. बैंक के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार गोयल ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पीएनबी ने मल्‍टीडाइमेंशनल स्‍ट्रैटेजी अपनाई है. इसके तहत परिचालन दक्षता को बढ़ाने के लिए मौजूदा क्षमताओं के बेहतर इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा.

Kotak Mahindra Bank

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से निजी क्षेत्र के लेंडर में 3.3 करोड़ इक्विटी शेयर या 1.66 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. शेयर 1,855.64 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बिके. CPP इन्वेस्टमेंट बोर्ड के पास मार्च 2023 तक बैंक में 8.63 करोड़ शेयर या 4.34% हिस्सेदारी थी.

ये भी पढ़ेंक्या सीनियर सिटिजन्स को म्युचुअल फंड में करना चाहिए निवेश, जानें- ऐसे निवेशकों के लिए कितना फायदे का सौदा यह इन्वेस्टमेंट?

Tata Motors

टाटा मोटर्स: एचएसबीसी इंडिया ने कॉर्पोरेट क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के वित्तपोषण के लिए टाटा मोटर्स के साथ हाथ मिलाया है. सहयोग के तहत, एचएसबीसी इंडिया के साथ सैलरीड अकाउंट रखने वाले उपभोक्ताओं को टाटा मोटर्स के ईवी पोर्टफोलियो से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए एक टेलर मेड लोन के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा.

L&T Finance

देश की लीडिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों में शामिल एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर (फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर) के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. यह कंपनी द्वारा अब तक घोषित किए जाने वाला सबसे ज्यादा डिविडेंड है. आगामी एनुअल जनरल मीटिंग यानी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सदस्यों द्वारा एक बार अप्रूव हो जाने के बाद डिविडेंड का भुगतान एजीएम की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंशेयर मार्केट में क्या होता है कैंडल स्टिक? इसे समझकर आप भी बन सकते हैं एक्सपर्ट

RIL

देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसकी ब्रिटिश भागीदार बीपी की केजी गैस की हालिया प्राकृतिक गैस नीलामी में करीब आधा हिस्सा हासिल किया है. प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल बिजली और उर्वरक उत्पादन में होता है. इसके अलावा इसे वाहन ईंधन सीएनजी और रसोई में इस्तेमाल होने वाले ईंधन में भी बदला जाता है. सूत्रों ने बताया कि पिछले महीने हुई नीलामी में आईओसी ने 25 लाख घनमीटर प्रतिदिन गैस हासिल की है.

Shipping Corporation

सरकार शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई) के गैर-प्रमुख संपत्ति कारोबार एससीआईएलएएल की शेयर बाजार में सूचीबद्धता के बाद एससीआई के निजीकरण के लिए वित्तीय बोलियां आमंत्रित करेगी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सरकार ने एससीआई की गैर-प्रमुख संपत्तियों को अलग कंपनी शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लैंड एंड एसेट्स लि. (एससीआईएलएएल) में विभाजित कर दिया है. 31 मार्च, 2022 तक इस कंपनी का मूल्यांकन 2,392 करोड़ रुपये था.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top