Jalore News: राजस्थान के जालोर जिले में पति द्वारा पत्नी के चरित्र पर किए संदेह ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली. पति की कड़वी बात से आहत पत्नी अपने दोनों मासूम बच्चों को लेकर पानी के टांके (टंकी) में कूद गई. टंकी में पानी कम होने की वजह से महिला खुद को बच गई लेकिन दोनों बच्चों की मौत हो गई.
रेवाशंकर रावल.
जालोर. पश्चिमी राजस्थान के जालोर (Jalore) जिले में दिल को दहला देने वाली घटना में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ पानी के टांके (टैंक) में छलांग लगा दी. टांके में पानी कम होने से महिला तो बच गई लेकिन उसके दोनों मासूम बच्चों की जान चली गई. आत्महत्या की इस वारदात के पीछे कारण पति द्वारा पत्नी के चरित्र पर शक (Doubt on character ) करना बताया जा रहा है. आत्महत्या के प्रयास में घायल हुई महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें– Hyundai अपनी इलेक्ट्रिक कार पर दे रही है 50 हजार रुपये की छूट, SUV पर भी बंपर डिस्काउंट; जाने डिटेल
जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक वारदात सांचौर के चितलवाना थाना इलाके के कुंडकी में गांव में सोमवार को हुआ. कुंडकी गांव निवासी सोहनी बिश्नोई (32) और उसके पति सचिन विश्नोई के बीच परिवारिक विवाद चल रहा है. बताया जा रहा है कि पति को पत्नी के चरित्र पर शक था. इसके चलते दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी. रविवार रात को जब घर में सभी लोग सो रहे थे उसी दौरान सोहनी अपनी 4 साल की बेटी समीक्षा और 8 महीने के बेटे अनुभव को लेकर पानी के टांके में कूद गई.
पुलिस पहुंची तब तक बच्चों की हो चुकी थी मौत
परिजनों को इस बात की जानकारी सोमवार को सुबह लगी. उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर एडिशनल एसपी दशरथ सिंह के साथ चितलवाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस अधिकारियों के अनुसार उनके पहुंचने पहले ही बच्चों की मौत हो चुकी थी. जबकि सोहनी गंभीर रूप से घायल थी. उसके बाद सोहनी को पुलिस सांचौर के निजी अस्पताल लेकर गई. वहां उपचार के बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
ये भी पढ़ें– 30 फ्रिज के बराबर कूलिंग कर सकती है Rolls-Royce कारों की AC? जानें सच्चाई
महिला ने दिन में भी किया था सुसाइड का प्रयास
सचिन के पड़ोसी ने बताया कि पिछले दो दिनों से पति और पत्नी में विवाद चल रहा था. उसके बाद पति ने महिला के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल तोड़ दिया. उसके बाद रविवार दोपहर 3 बजे भी सोहनी आत्महत्या करने के लिए घर से 200 मीटर दूर कुएं पर गई थी. लेकिन उस दौरान परिजनों को पता चल गया तो वे उसे वापस घर लेकर आ गए. उस समय सोहनी अकेली कुएं पर गई थी.
महिला पढ़ाई के सिलसिले एक साल से घर से बाहर रह रही है
सुसाइड के इस प्रयास के बाद सोहनी का देवर अभिषेक उसकी निगरानी कर रहा था. लेकिन रविवार रात करीब तीन बजे अभिषेक को नींद आ गई. इस पर सोहनी ने बच्चों को साथ लेकर यह कदम उठा लिया. सोहनी आबूरोड में रहकर बीएड की पढ़ाई कर रही थी. इसके चलते वह बीते एक साल से वो घर से बाहर रहती थी. वह दो दिन पहले ही ससुराल आई थी. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सचिन हत्या का आरोपी है. वह अवैध हथियारों के मामले में जेल जा चुका है. सोहनी की शादी पांच साल पहले हुई थी. सोहनी का पीहर बाड़मेर जिले के ओगाणा गांव में है.