Bikaner News: राजस्थान पुलिस ने भी अब माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. इसके तहत बीकानेर पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के खास गुर्गे दानाराम सिहाग के लूणकरणसर स्थित घर पर बुलडोजर चलाकर उसे जमीदोंज कर दिया है.
मनीष दाधीच.
बीकानेर. राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने भी अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) की पुलिस की तर्ज पर काम करना शुरू कर दिया है. इसके तहत कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा (Gangster Rohit Godara) खास गुर्गे दानाराम सिहाग के घर पर सोमवार को बुलडोजर चला दिया गया. एएसपी ग्रामीण दीपक शर्मा सोमवार को अलसुबह जेसीबी के साथ लूणकरणसर के वार्ड नंबर तीन स्थित दानाराम के घर पहुंचे. वहां पुलिस टीम ने उसके घर पर बुलडोजर (Bulldozer) चलवाकर जमींदोज कर दिया. पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई को देखने के लिए वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई.
ये भी पढ़ें– सुपरहिट डायरेक्टर के साथ फिल्म बना रहे शाहरुख खान, पहले भी रच चुके हैं इतिहास, क्या तोड़ पाएंगे आमिर का रिकॉर्ड?
बीकानेर जिला पुलिस ने हार्डकोर, आदतन बदमाश, तस्कर और माफियाओं की चल-अचल संपत्तियों का रिकॉर्ड तैयार किया है. एएसपी दीपक शर्मा ने बताया कि दानाराम रोहित गोदारा का खास गुर्गा है. पुलिस ने उस पर पचास हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है. दानाराम सिहाग पर आठ से ज्यादा गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. बीकानेर रेंज में पहली बार 25 हार्डकोर और आदतन अपराधियों की संपत्ति को चिन्हित किया गया है.
पुलिस ने पांच और हार्डकोर बदमाशों को अपने रडार पर ले रखा है
उन्होंने बताया कि माफियाओं ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहकर अवैध रूप से बड़ी संपत्तियां अर्जित की है. बीकानेर जिले में पुलिस ने अब पांच और हार्डकोर बदमाशों को अपने रडार पर ले रखा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बीकानेर पुलिस की इस कार्रवाई के बाद जिले के हार्डकोर अपराधियों और माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें– सुपरहिट डायरेक्टर के साथ फिल्म बना रहे शाहरुख खान, पहले भी रच चुके हैं इतिहास, क्या तोड़ पाएंगे आमिर का रिकॉर्ड?
रोहित गोदारा बीकानेर के कपूरियासर का रहने वाला है
उल्लेखनीय की 1 लाख के इनामी बदमाश कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा बीकानेर के कपूरियासर का मूल निवासी है. वह विदेश में बैठकर अपने गुर्गों के जरिए आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है. रोहित गोदारा के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस को उसकी तलाश है. लेकिन वह विदेश में होने के कारण पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है. ऐसे में पुलिस अब उसके गुर्गों पर शिकंजा कसके उसे दबाव में लेने का प्रयास कर रही है.