All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

10 साल पहले बना था आधार कार्ड, अभी तक नहीं हुआ है अपडेट, तो कल तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं मिलेगी ये सुविधा

aadhaar_card

अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पहले बना था और अभी तक एक भी बार अपडेट नहीं किया गया है तो सरकार द्वारा शुरू की गई सुविधा का लाभ उठाकर फ्री में 14 जून तक अपडेट करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– इरादतन डिफॉल्ट करने वाले और फ्रॉडस्टर्स अब बैंक के साथ कर सकते हैं समझौता, RBI ने दी मंजूरी

Aadhar Card Update: आधार (Aadhar), भारतीय विशिष्ट आइडेंटिटी प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी विशिष्ट आइडेंटिटी संख्या, भारतीय निवासियों के लिए एक आवश्यक डॉक्यूमेंट बन गया है. यह आइडेंटिटी और एड्रेस के प्रूफ के तौर पर काम करता है, जिससे विभिन्न सरकारी सेवाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमों तक पहुंच संभव हो पाती है. आधार (Aadhar) डेटा की सटीकता और प्रासंगिकता सुनिश्चित करने के लिए, यूआईडीएआई (UIDAI) समय-समय पर लोगों से उनके जनसांख्यिकीय (Demographic) डीटेल्स को अपडेट करने का आग्रह करता है. उनके लिए मुफ्त में आधार (Aadhar) अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 जून 2023 है, जिन्होंने 10 साल पहले आधार (Aadhar) कार्ड बनावाया था और अभी तक एक भी बार उनके आधार (Aadhar) कार्ड में कोई अपडेट नहीं किया गया है.

आधार (Aadhar) को अपडेटेड रखने से सिस्टम की सेक्योरिटी और इंटेग्रिटी मजबूत रहती है.

ज्यादा सेक्योर्ड रहता है डेटा

अपने आधार (Aadhar) डीटेल्स को अपडेट करके, आप सिस्टम की सेक्योरिटी और इंटेग्रिटी को मजबूत करते हैं. रेगुलर अपडेट यह सुनिश्चित करने में मदद करते हैं कि आपकी पर्सनल जानकारी सही है, जिससे आइडेंटिटी की चोरी या फ्रॉड का रिस्क कम हो जाता है.

ये भी पढ़ें– साइक्‍लोन बिपरजॉय की वजह से रेलवे ने निरस्‍त की तमाम ट्रेनें, देखें आपकी ट्रेन तो इस लिस्‍ट में नहीं है

सेवाओं तक पहुंच

आधार (Aadhar) कई तरह की सरकारी सेवाओं और कल्याणकारी प्रोग्राम का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक है. पुरानी या गलत जानकारी इन आवश्यक सेवाओं तक पहुंचने में रुकावट पैदा कर सकते हैं. आधार (Aadhar)-आधारित सेवाओं का उपयोग करते समय अपने जनसांख्यिकीय (Demographic) डीटेल्स को अपडेट रखना एक सहज और परेशानी मुक्त अनुभव सुनिश्चित करता है.

फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन

आधार (Aadhar) भारत में डिजिटल फाइनेंशियल इकोसिस्टम का एक अभिन्न अंग बन गया है. अपने आधार (Aadhar) को अपने बैंक खाते, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर से जोड़ना महत्वपूर्ण है. अपडेट किए गए जनसांख्यिकीय (Demographic) डीटेल्स फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को सुरक्षित और बिना किसी रुकावट के संचालित करने को आसान बनाते हैं.

आइडेंटिटी वेरीफिकेशन

आधार (Aadhar) कई डोमेन में आइडेंटिटी के रिलायबल प्रूफ के रूप में काम करता है. चाहे वह बैंक खाता खोलना हो, पासपोर्ट के लिए आवेदन करना हो, या सिम कार्ड प्राप्त करना हो, सही और अपडेटेड आधार (Aadhar) डीटेल्स होने से वेरीफिकेशन प्रॉसेस आसान हो जाती है.

ये भी पढ़ें– RBI Imposes Penalty: HDFC और HSBC के बाद RBI ने इस बड़े बैंक पर भी ठोकी पेनाल्‍टी, कहीं इसमें आपका खाता तो नहीं?

सरकारी योजनाएं और सब्सिडी

कई सरकारी योजनाएं और सब्सिडी सीधे आधार (Aadhar) से जुड़ी हैं. अपने डीटेल्स को अपडेट रखना सुनिश्चित करता है कि आप बिना किसी देरी के लगातार वे लाभ प्राप्त करते रहेंगे, जिनके आप हकदार हैं.

हाल में शुरू की गई पहल का महत्व

जिनका आधार (Aadhar) कार्ड आज के दस साल पहले जारी किया गया था और जिसे कभी अपडेट नहीं किया गया, यूआईडीएआई ने उनके लिए एक विशेष पहल शुरू की है. जो 15 मार्च 2023 को शुरू की गई थी और जिसकी आखिरी तारीख 14 जून 2023 तक है. वे लोग अपनी आइडेंटिटी के प्रूफ (POI) और एड्रेस के प्रूफ (POA) डॉक्यूमेंट्स को मुफ्त में ऑनलाइन अपलोड करने के अवसर का लाभ उठा सकते हैं. इस पहल का उद्देश्य जनसांख्यिकीय (Demographic) डीटेल्स को अपडेट करने की प्रॉसेस को सिस्टमैटिक करना है, जिससे उनके लिए अधिक सुविधाजनक और सुलभ बनाया जा सके.

यूआईडीएआई द्वारा शुरू की गई पहल के क्या लाभ होंगे?

मुक्त अपडेट

सामान्य परिस्थितियों में, लोगों को आधार (Aadhar) नामांकन केंद्रों पर जाना पड़ता है और अपनी जनसांख्यिकीय (Demographic) जानकारी को अपडेट करने के लिए मामूली फीस का पेमेंट करना पड़ता है. इस पहल में लगने वाले शुल्क को माफ किया गया है. यानी 14 जून तक अपडेट कराते हैं तो उसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. जिससे यह प्रॉसेस पूरी तरह से नि:शुल्क हो जाती है. जिससे ज्यादा लोगों को अपने डीटेल्स को अपडेट कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इससे अधिक सटीक और रिलायबल आधार (Aadhar) डेटाबेस तैयार होता है.

ऑनलाइन सुविधा

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: पटना में पेट्रोल-डीजल की कीमत में उछाल, नोएडा में भी बढ़े दाम, क्या है आपके शहर का हाल

इस पहल के दौरान प्रदान की गई ऑनलाइन अपडेट सुविधा से नामांकन केंद्रों पर स्वयं जाने की आवश्यकता नहीं है. कोई भी व्यक्ति आधिकारिक यूआईडीएआई वेबसाइट के माध्यम से अपने पीओआई और पीओए डॉक्यूमेंट्स को आसानी से अपलोड कर सकते हैं, जिससे समय और प्रयास की बचत होती है.

गौरतलब है कि सिस्टम की सटीकता, सेक्योरिटी और पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अपने आधार (Aadhar) डीटेल्स को अपडेट रखना महत्वपूर्ण है. यूआईडीएआई द्वारा शुरू की गई हालिया पहल, उन व्यक्तियों के लिए मुफ्त ऑनलाइन अपडेट की पेशकश करना, जिनका आधार (Aadhar) दस साल पहले जारी किया गया था और कभी भी अपडेट नहीं किया गया, इस उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top