All for Joomla All for Webmasters
खेल

क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी आखिरी गेंद? कप्तान ने ही लुटाए 18 रन, भारत में हुआ ऐसा, जानें बॉलर का नाम?

Tamil Nadu Premier League में खेल रहे एक गेंदबाज के नाम टी20 का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इस बॉलर ने आखिरी गेंद में एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 18 रन लुटाए. जानिए कौन है ये गेंदबाज और कैसे पारी की आखिरी गेंद में इतने रन दिए.

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 खत्म हो चुका है. लेकिन, तमिलनाडु प्रीमियर लीग के जरिए फैंस एक बार फिर फटाफट क्रिकेट का मजा ले रहे हैं. टीएनपीएल 2023 के दूसरे ही मैच में ऐसा कुछ हुआ कि रिकॉर्ड बन गया. सालेम स्पार्टन्स और चेपॉक सुपर गिलीज के बीच खेले गए मैच में स्पार्टन्स के एक गेंदबाज अभिषेक तंवर ने टी20 इतिहास की सबसे महंगी गेंद फेंकी. अब आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि सबसे महंगा ओवर तो सुना था, ये सबसे महंगी आखिरी गेंद कहां से आ गई.

ये भी पढ़ें– ODI World Cup 2023- कब भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान! तारीख तय, ऐसा होगा टीम इंडिया का शेड्यूल

अभिषेक तंवर ने सुपर गिलीज की पारी का आखिरी ओवर फेंका. उन्होंने पहली 5 गेंद में तो 8 रन ही दिए. लेकिन, गिलीज की पारी की आखिरी गेंद में इस पेसर ने 18 रन दिए. अब आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि एक गेंद में 18 रन कैसे? तो हम बताते हैं ये कैसे हुआ. अभिषेक तंवर ने आखिरी गेंद पर सुपर गिलीज के बैटर संजय यादव को क्लीन बोल्ड कर दिया था. वो इस विकेट की खुशी मना ही रहे थे कि अंपायर ने इस गेंद को नो-बॉल करार दे दिया. रीप्ले में भी ये दिखा कि अभिषेक का पैर गेंद फेंकते वक्त क्रीज से काफी आगे था.

ये भी पढ़ें– IPL में टूटा दिल तो दूसरे देश क्रिकेट खेलने पहुंच गया टीम इंडिया का ये धुरंधर, धोनी का है जिगरी दोस्त

आखिरी गेंद में लुटाए 18 रन
अभिषेक की अगली गेंद फ्री हिट थी. ये भी नो बॉल रही. इस पर संजय यादव ने डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का मार दिया. अभिषेक ने फिर से आखिरी गेंद फेंकी. इस बार फिर उन्होंने नो बॉल फेंकी, इस पर संजय ने दो रन लिए और वो दोबारा स्ट्राइक पर आ गए. लगातार 3 नो बॉल के बाद अब अभिषेक ने वाइड फेंक दी. इस बॉल पर 1 रन आया. अभिषेक फिर से आखिरी गेंद फेंकने आए. इस बार सुपर गिलीज की बैटर संजय ने फिर से मिडविकेट बाउंड्री की तरफ हवाई फायर किया और गेंद सीधा बाउंड्री के पार जाकर गिरी. इस तरह आखिरी गेंद में कुल 18 रन आए.

ये भी पढ़ें– World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल आया सामने, इस तारीख को खेला जाएगा IND vs PAK मैच

गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
अभिषेक तंवर की पारी की आखिरी गेंद पर आए 18 रन की मदद से चेपॉक सुपर गिलीज ने 217 रन बनाए. हालांकि, पारी की आखिरी गेंद पर 18 रन लुटाने के बावजूद अभिषेक तंवर क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी गेंद फेंकने के रिकॉर्ड बनाने से बच गए. ये रिकॉर्ड अभी भी क्लिंट मैकॉय के नाम है. 2012-13 की बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले गए मैच में मैकॉय ने 1 गेंद में 20 रन लुटाए थे.

मैच की बात करें तो चेपॉक सुपर गिलीज के 218 रन के लक्ष्य को पीछा करने की कोशिश में सालेम स्पार्टन्स 165 रन ही बना सकी. चेन्नई ने 52 रन के अंतर से मैच जीता.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top