यहां एक दूल्हा घोड़ी की जगह जेसीबी पर सवार होकर शादी करने पहुंचा. शादी के बाद दुल्हन की विदाई भी जेसीबी पर ही हुई. इस खास नजारे को देखकर सभी हैरान रह गए.
सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं तो शादी-ब्याह से जुड़ी पोस्ट जरूर देखी होंगी. इनमें दूल्हा-दुल्हन अपने विवाह को स्पेशल बनाने के लिए ऐसा कुछ करते हैं कि चर्चा में आ जाते हैं. इंटरनेट पर उनकी तस्वीरों और वीडियो जमकर शेयर किए जाते हैं. अभी झारखंड से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां रांची हुई एक अनोखी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हैं.
ये भी पढ़ें–Gadar Box Office Day 5: सनी देओल की गदर 2 के लिए बिजनेस बना रही 22 साल पुरानी गदर, रंग लाई री-रिलीज की तरकीब
ऐसी बारात देख हैरान हुए सभी
दरअसल यहां एक दूल्हा घोड़ी की जगह जेसीबी पर सवार होकर शादी करने पहुंचा. शादी के बाद दुल्हन की विदाई भी जेसीबी पर ही हुई. इस खास नजारे को देखकर सभी हैरान रह गए. बता दें कि फूलों की सजावट का काम करने वाले दूल्हा कृष्णा महतो रांची के नामकुम प्रखंड अंतर्गत टाटीसिलवे में रहते हैं. उनकी शादी चतरा बस्ती निवासी बुधराम महतो की बेटी आरती से तय हुई थी.
जेसीबी में निकली बारात
कृष्णा महतो की इच्छा थी कि बारात अनोखे अंदाज में निकले. इसके लिए कृष्णा महतो ने महंगी गाड़ियों की जगह जेसीबी को चुना. उन्होंने जेसीबी पर सवार होकर बारात के साथ जाने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें– Patanjali Foods के निवेशकों को होगी छप्परफाड़ कमाई, कंपनी ने बताया अपना बिजनेस प्लान
दुल्हन भी जेसीबी में हुई विदाई
मंगलवार की रात कृष्णा महतो जेसीबी पर सवार हुए और 10 किमी का सफर तय करके बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे. फूलों से सजी जेसीबी को देखकर हर कोई हैरान था. जेसीबी में खुदाई के लिए लगे बकेट में मोटे-मोटे गद्दे भी बिछाए गए थे. सभी जेसीबी वाली इस अनोखी बारात को देखते ही रह गए. विवाह के बाद उसी जेसीबी में कृष्णा अपनी दुल्हन आरती के साथ घर लौट गए.