Airtel ने अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है। दरअसल, Airtel ने अपनी Xstream सर्विस में मिलने वाले OTT बेनिफिट्स को रिवाइज्ड कर दिया है। अब ग्राहक किसी एक प्लेटफॉर्म की नहीं बल्कि पूरे 15+ OTT का मुफ्त में मजा ले सकेंगे। बता दें कि एयरटेल अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड प्लान्स के साथ Airtel Xstream Play बेनिफिट्स ऑफर करता है। अभी तक, एयरटेल ग्राहक अपने पसंदीदा कंटेंट का आनंद लेने के लिए एक्सस्ट्रीम ऐप पर बिना किसी अतिरिक्त लागत के प्रीमियम एक्सस्ट्रीम चैनलों में से एक को चुन सकते थे। लेकिन अब एयरटेल ने अपने टेल्को ने एयरटेल एक्सस्ट्रीम में मिलने वाले ओटीटी बेनिफिट्स को रिवाइज कर दिया है। चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…
ये भी पढ़ें– पड़ोस वाली आंटी और रिश्तेदार नहीं कर पाएंगे आपके अकाउंट में ताका-झांकी, बस अपनाने होंगे ये तरीके
पहला अपडेट: नया लुक और फील
पहला अपडेट एक्सस्ट्रीम ऐप की रीब्रांडिंग है, जिसका नाम बदलकर Xstream Play कर दिया गया है। एयरटेल ने एक्सस्ट्रीम प्ले ऐप को एक रिफ्रेश लुक और फील दिया है, जिससे यह देखने में अब पहले से ज्यादा आकर्षक लग रहा है।
दूसरा अपडेट: 15+ OTT का एक्सेस
दूसरा अपडेट उन बेनिफिट्स के इर्द-गिर्द घूमता है जो एयरटेल यूजर्स अपने अनलिमिटेड प्लान्स के साथ प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि पहले, एयरटेल ग्राहक अपने प्लान में मिलने वाले एक्सस्ट्रीम चैनलों में से किसी एक को सिलेक्ट कर सकते थे।
ये भी पढ़ें– Google ने पेश किए ये नए AI टूल, आखिर ब्रांड्स को आगे बढ़ने में कैसे करेगा मदद
हालांकि, एयरटेल ने अब बेनिफिट्स को रिवाइज्ड कर दिया है और अब यूजर्स को 15 से ज्यादा प्रीमियम ओटीटी बेनिफिट्स का पूरा पैकेज मिलेगा। यानी अब 999 रुपये, 839 रुपये, 699 रुपये, 499 रुपये, 399 रुपये और 359 रुपये जैसे ट्रूली अनलिमिटेड पैक के साथ रीचार्ज करने वाले एयरटेल ग्राहक, प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के हिस्से के रूप में पूरे 15+ OTT बेनिफिट्स का आनंद ले सकेंगे। ऊपर बताए गए किसी भी ट्रूली अनलिमिटेड एयरटेल प्लान के साथ रिचार्ज करने वाले एयरटेल यूजर्स अब एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले के साथ बंडल सभी 15+ ओटीटी बेनिफिट्स का आनंद ले सकते हैं।
148 रुपये का डेटा पैक में मिलेंगे 15+ OTT
इसके अलावा, एयरटेल का 148 रुपये का डेटा पैक, जो मौजूदा वैलिडिटी के साथ 15GB डेटा प्रदान करता है, में भी रिवाइज्ड बेनिफिट्स का लाभ मिलेगा। इस डेटा पैक में अब 15+ ओटीटी बेनिफिट्स का पैकेज शामिल है, जो यह सुनिश्चित करता है कि यूजर्स 28 दिनों तक अपने पसंदीदा कंटेंट का आनंद ले सकें। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि डेटा कोटा से ज्यादा डेटा यूज करने पर 50p/MB की दर से शुल्क लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें– WhatsApp पर 60 सेकंड के शॉर्ट वीडियो सेंड करना हुआ आसान, इन यूजर्स के लिए रोलआउट हुई सर्विस
फ्री मिलेंगे इतने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, देखें लिस्ट
एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले के यूजर्स को अब सोनी लिव, लायंसगेट प्ले, फैनकोड, एपिक ऑन, इरोज नाउ, होईचोई, मनोरमा मैक्स, अल्ट्रा, शेमारूमी, क्लिक, डॉलीवुड प्ले, नामाफ्लिक्स, हंगामा, डॉक्यूबे, सोशलस्वाग, राज डिजिटल टीवी, चौपाल, कांचा लंका और शॉर्ट्सटीवी जैसे पॉपुलर ओटीटी प्लेटफार्म्स तक फ्री एक्सेस मिलता है। यूजर्स इन प्लेटफार्म्स को मोबाइल डिवाइस, टैबलेट या टीवी पर एक्सेस कर सकते हैं।