All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

WPI Inflation: महंगाई पर राहत भरी खबर, 3 साल के न‍िचले स्‍तर पर इंफ्लेशन रेट; तेल की कीमत में ग‍िरावट

May WPI inflation: मई, 2020 में थोक मुद्रास्फीति (-) 3.37 प्रतिशत पर थी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मई में खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति घटकर 1.51 प्रतिशत पर आ गई. अप्रैल में यह 3.54 प्रतिशत पर थी.

ये भी पढ़ें–  IRCTC Cancelled Trains List: चक्रवाती तूफान Biparjoy की वजह से 69 ट्रेनें कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

Wholesale Price Index: महंगाई पर एक बार फ‍िर से देशवास‍ियों के ल‍िए खुशखबरी आई है. र‍िटेल के बाद थोक महंगाई दर के आंकड़ों में ग‍िरावट आई है. थोक महंगाई दर मई में घटकर जीरों से 3.48 प्रतिशत नीचे आ गई है. यह तीन साल का निचला स्तर बताया जा रहा है. खाद्य पदार्थों, ईंधन और विनिर्मित वस्तुओं के दाम घटने से थोक मुद्रास्फीति नीचे आई है. यह लगातार दूसरा महीना है जबकि थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर जीरो से नीचे है.

थोक मुद्रास्फीति 16.63 प्रतिशत पर थी

अप्रैल में यह (-) 0.92 प्रतिशत पर थी. मई, 2022 में थोक मुद्रास्फीति 16.63 प्रतिशत पर थी. मई, 2023 का मुद्रास्फीति का आंकड़ा तीन साल का निचला स्तर है. इससे पहले मई, 2020 में थोक मुद्रास्फीति (-) 3.37 प्रतिशत पर थी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मई में खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति घटकर 1.51 प्रतिशत पर आ गई. अप्रैल में यह 3.54 प्रतिशत पर थी.

मई में शून्य से 2.97 प्रतिशत नीचे रही

ये भी पढ़ें–  Cyclone Biparjoy: प्राकृतिक आपदाओं के समय मोटर इंश्योरेंस के लिए कंप्रीहेंसिव कवरेज है जरूरी, जानें- यह कैसे करता है काम?

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा, ‘मई में थोक मुद्रास्फीति में गिरावट की मुख्य वजह खनिज तेल, मूल धातु, खाद्य उत्पाद, कपड़ा, गैर-खाद्य सामान, कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, रसायन और रसायन उत्पादों की कीमतों में कमी है.’ ईंधन और बिजली की महंगाई दर में घटकर (-) 9.17 प्रतिशत पर आ गई. अप्रैल में यह 0.93 प्रतिशत थी. विनिर्मित उत्पादों की मुद्रास्फीति मई में शून्य से 2.97 प्रतिशत नीचे रही.

खुदरा मुद्रास्फीति 4.25 प्रतिशत पर
अप्रैल में यह शून्य से 2.42 प्रतिशत नीचे थी. मई में खुदरा मुद्रास्फीति भी घटकर 4.25 प्रतिशत के 25 माह के निचले स्तर पर आ गई है. इससे पहले मई 2023 में खुदरा महंगाई दर 25 महीने के निचले लेवल पर आ गई . खाने से जुड़े हुए प्रोडक्ट्स  और फ्यूल प्रोडक्ट्स से जुड़ी कीमत में गिरावट से महंगाई दर में कमी हुई है. खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 25 माह के निचले स्तर 4.25 प्रतिशत पर आ गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top