Avika Gor On Replaced From Salman Film: अविका गौर ने रिवील किया है कि उन्हें सलमान खान की दो फिल्मों से लास्ट मोमेंट पर निकाल दिया गया था.
ये भी पढ़ें– Tamannaah -Vijay Relationship: विजय वर्मा ने तमन्ना भाटिया पर लुटाया प्यार, बोले-जिंदगी में बहुत लव है
Avika Gor On Replaced From Salman Film: अविका गौर टीवी का जाना माना चेहका है और उन्होंने बालिका वधू और ससुराल सिर का जैसे मशहूर शो में काम करके अपनी धाम जमाई है और वो बहुत ही जल्द अब बॉलीवुड में हॉरर मूवी में नजर आने वाली हैं. बता दें अविका जल्द फिल्म 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट के साथ बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली हैं. हालांकि अविका टीवी के साथ-साथ फिल्में भी कर रही थीं। अविका गौर ने खुलासा किया है कि उन्हें सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से एनमौके पर रिप्लेस कर दिया गया. अविका के मुताबिक, कुछ ऐसा ही उनके साथ सलमान की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ के दौरान हुआ था.
साइन करने से पहले निकाल दिया
अविका गौर हाल ही में सिद्धार्थ कनन के यूट्यूब शो का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने सलमान खान की फिल्म से बाहर होने का खुलासा किया. किसी का भाई किसी की जान को लेकर खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म के लिए ना नहीं कहा था, लेकिन ऐन वक्त पर उन्हें बाहर कर दिया गया. अविका ने कहा, ‘हमें फोन आया कि वो किसी और के साथ फिल्म को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं अगले दिन इसे साइन करने वाली थी’.
ये भी पढ़ें– Nawazuddin Siddiqui की ‘टीकू वेड्स शेरू’ पर मचा बवाल, 21 साल की एक्ट्रेस संग किसिंग सीन ने लगाई इंटरनेट पर चिंगारी
अविका को सलमान ने दिया झटका
अविका गौर ने ये भी बताया कि उन्हें पहले से उम्मीद थी कि उनके साथ ऐसा हो सकता है, क्योंकि सलमान खान की एक और फिल्म अंतिम से भी उन्हें आखिरी वक्त में बाहर कर दिया गया था. एक्ट्रेस ने कहा ‘इस टीम के साथ मैंने दो हफ्ते पहले भी ऐसा ही अनुभव किया था, उन्होंने आखिरी वक्त पर कॉल किया और कह दिया को वो मेरी जगह किसी और को ले रहे हैं’. जब अविका से पूछा गया कि क्या ये फिल्म अंतिम थी तो उन्होंने हां में सिर हिलाया.
काश ऐसा दूसरी बार न होता
ये भी पढ़ें– Adipurush: द केरल स्टोरी के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने खरीदीं इतनी टिकट, ये सितारे भी कर चुके स्पॉन्सर
सलमान खान की दो फिल्मों से बाहर होने के अनुभव के बारे में बात करते हुए अविका ने कहा, ‘हां, मैं इंसान हूं. बेशक, आपके पास यह भावना है कि ‘काश ऐसा दूसरी बार न होता. लेकिन मुझे लगता है कि यह होना ही था. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उन्होंने जो किया वह गलत था, क्योंकि दिन के अंत में उन्हें भी सावधानी से चुनना होता है. उन्हें निर्णय लेना होगा कि उनकी फिल्म के लिए कौन सर्वश्रेष्ठ है और वे किसे चुनेंगे.’