All for Joomla All for Webmasters
खेल

Asia Cup की तारीख घोषित, इतनी भार भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान, जानें टूर्नामेंट का फौरमेट

ACC ने पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल पर मुहर लगा दी है. पीसीबी भी इसको लेकर खुश है. इसके बाद Asia Cup के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है.

नई दिल्ली: 

ये भी पढ़ें– Team India: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव, इस फ्लॉप खिलाड़ी का हर हाल में कटेगा पत्ता!

करोड़ों प्रशंसकों का लंबा इंतजार खत्म करते हुए एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने आधिकारिक रूप से एशिया कप (Asia Cup) के पाकिस्तान में होने का ऐलान कर दिया है. टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी. और कुल मिलाकर प्रतियोगिता में 13 वनडे मैच खेले जाएंगे. इसी के साथ ही एसीसी ने पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है. इसके तहत टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. 

यह है टूर्नामेंट का फौरमेट
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी छह टीमों को दो ग्रुपों में बाटा गया है. प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सुपर फोर राउंड में पहुंचेंगी. और सुपर फोर राउंड में शीर्ष पर रहने वाली दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आयोजित होने वाले 13 मैचों से चार मैच पाकिस्तान और बाकी नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे.  एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितम्बर के बीच होगा. विस्तृत शेड्यूल का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी आखिरी गेंद? कप्तान ने ही लुटाए 18 रन, भारत में हुआ ऐसा, जानें बॉलर का नाम?

भारत पाकिस्तान भिड़ सकते हैं इतनी बार
उम्मीद ऐसी है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है. ऐसा इस लिहाज से हो सकता क्योंकि अगर भारत और पाकिस्तान के फाइनल खेलने की तस्वीर बनती है, तो चिर-प्रतिद्वंद्वी 13 मैचों वाले टूर्नामेंट में देश तीन बार आपस में भिड़ सकते हैं. पाकिस्तान के चरण वाले राउंड के मैच लाहौर में खेले जाएंगे. एशिया कप को इस साल भारत में होने वाले विश्व कप की तैयारी का एक अच्छा मौका माना जा रहा है. और उम्मीद है कि टूर्नामेंट में लगभग वही खिलाड़ी खेलेंगे, जो विश्व कप टीम का  हिस्सा होंगे.एशिया कप के कार्यक्रम को मंजूरी मिलने के साथ ही अक्टूबर नवंबर में वनडे विश्व कप में पाकिस्तान टीम का भारत आना भी तय हो गया । दोनों टीमें अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को लीग चरण में खेल सकती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top