Yoga Day 2023: क्या आप जानते हैं आपकी फेवरेट स्टार्स की खूबसूरती के पीछे छिपा है योगा का राज.
International Yoga Day 2023: योग को दुनिया भर में मन और शरीर को शांत करने के लिए जाना जाता है. रोजाना योग करने से शरीर में एक नई ऊर्जा उत्पन्न होती है. योग को बढ़ावा देने के लिए 21 जून को अंर्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.वहीं खुद को ग्लैमरस बनाने के लिए जहां कुछ स्टार्स जिम में जमकर पसीना बहाते हैं, तो वही कुछ स्टार्स हैं, जिन्हें जिम जाना कुछ खास रास नहीं आता, बल्कि वह सुबह शाम खुद को योग से इतना ज्यादा फिट रखती हैं कि उनकी खूबसूरती से उनकी उम्र का लगाना बिलकुल भी मुमकिन नहीं है. इसलिए आज हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की एक लिस्ट लेकर आए हैं जो फिट रहने के लिए योग करती हैं
ये भी पढ़ें– US China: अमेरिका ने अब चीन से छीन लिया ये दर्जा, खुद सस्ता कर्ज लेकर गरीब देशों को जाल में फंसा रहे थे शी जिनपिंग!
1. शिल्पा शेट्टी
योग करने वाली एक्ट्रेस में सबसे पहले नाम एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का आता है। शिल्पा जो एक जानी मानी योग एफिसियोनाडो है। इनकी उम्र 47 वर्ष है।शिल्पा उन सेलेब्स में से हैं, जिन्होंने सबसे पहले योग को अपनाया। इन्होंने 18 साल पहले योग का अभ्यास शुरू किया था जब उन्हें स्पाॅन्डलाइटिस की प्राॅब्लम थी। एक्ट्रेस योग दिवस पर योग गुरु बाबा रामदेव के साथ जहां मंच पर योगाभ्यास कर चुकी हैं, वहीं ओटीटी और इंस्टाग्राम से पहले डीवीडी वाले दौर में ही अपने योग वीडियोज की क्लास शुरू कर चुकी हैं.
2. करीना कपूर
बॉलीवुड की ‘बेबो’ करीना कपूर खान इंडस्ट्री की बहुत ही खूबसूरत और सिजलिंग ब्यूटी क्वीन हैं. करीना उन ऐक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्होंने हमेशा से फिटनस को प्रायरिटी दी है। करीना ने प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े हुए वजन को जिन तरीकों से कम किया, उनमें योग भी एक है. एक्ट्रेस कहती है कि उन्हें जिम जाना और ट्रेडमिल पर घंटों की रनिंग करना पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने योग करना शुरू किया.
ये भी पढ़ें– चीन को पछाड़ भारत जल्द ही बनेगा तेल का सबसे बड़ा आयातक, Green Hydrogen क्षेत्र में बन सकता है वर्ल्ड लीडर
3. मलाइका अरोड़ा
बॉलीवुड की आइटम गर्ल कही जाने वाली मलाइका अरोड़ा 48 साल की हैं। उनकी फिटनेस से पता चलता है कि उम्र बस एक नंबर है और कुछ नहीं। मलाइका उन सिलेब्रिटीज में से भी हैं, जो खुद तो योग करती ही हैं, दूसरों को भी इसका अभ्यास करने के लिए इनकरेज करती है। उन्होंने योग के लिए एक कदम आगे बढ़कर एक योगा स्टार्ट-अप में इन्वेस्ट किया है और उनका मुंबई में एक योग स्टूडियो भी है.
4. दीया मिर्जा
जिंदगी के 40 साल गुजरने के बावजूद दिया मिर्जा आज भी अपनी खूबसूरती और फिटनेस से यंग अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं. दिया हर दिन योग करती हैं और इसे अपनी फिटनस का सबसे बड़ा हिस्सा मानती हैं. दीया योग के माध्यम से ध्यान का अभ्यास करके शरीर और मन को शांत रखती हैं. कई बार दीया ने बताया है कि वह इतनी शांत योग की हेल्प से रहती हैं।
5. बिपाशा बसु
ये भी पढ़ें– COVID-19 in China: कोरोना ने फिर चीन को डराया, मई में 40 फीसदी तक पहुंचा कोविड पॉजिटिव टेस्ट रेट
बिपाशा आजकल भले ही फिल्मों से दूरी बनाए हैं, लेकिन वो भी शिल्पा शेट्टी की तरह ही योग पर वीडियो बनाती और शेयर करती रही हैं. बिपाशा फिटनेस का ध्यान रखने के डेली योग करती है। बिपाशा मानती हैं कि नियमित तौर पर योग करने से आप न सिर्फ अपने वजन को कंट्रोल कर पाते हैं और बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी भी बनी रहती है.