LED लाइटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर IKIO Lighting का शेयर आज (16 जून) को एक्सचेंज पर लिस्ट होगा. इससे पहले निवेशकों ने IPO को हाथोंहाथ लिया था. आखिरी दिन IPO 67.75 गुना भरकर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें– Edible Oil Price: सस्ता होगा खाने का तेल, सरकार ने रिफाइंड सोयाबीन और सूरजमुखी ऑयल पर घटाया आयात शुल्क
LED लाइटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर IKIO Lighting का शेयर आज (16 जून) को एक्सचेंज पर लिस्ट होगा. इससे पहले निवेशकों ने IPO को हाथोंहाथ लिया था. आखिरी दिन IPO 67.75 गुना भरकर बंद हुआ था. बता दें कि 607 करोड़ रुपए का IPO 6-8 जून के दौरान खुला था. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 270-285 रुपए तय किया गया था. IPO में लॉट साइज 52 शेयर मिले.
लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि IKOI लाइटिंग की लिस्टिंग 360-380 रुपए के बीच हो सकती है. उन्होंने कहा कि लॉन्ग टर्म निवेशकों शेयर में बने रहने की सलाह है. शेयर अगर 350 रुपए के भाव के पास या उसके नीचे मिले तो और खरीदने की भी राय है.
ये भी पढ़ें– कितने PPF अकाउंट खोल सकता है कोई एक व्यक्ति, क्या होती है इसकी लिमिट, जानें नियम
फंड इस्तेमाल कहां होगा?
IPO में मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा. इसमें कर्ज भुगतान के लिए 50 करोड़ रुपए का इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी 212.31 करोड़ रुपए का इस्तेमाल नोएडा में नए प्लांट बनाने के लिए करेगी. इसके अलावा पूर्ण-स्वामित्व वाली कंपनी IKIO Solutions के सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा.
क्या करती है कंपनी?
IKIO लाइटिंग कंपनी LED लाइटिंग सॉल्युशंस के प्रोडक्शन की दिग्गज कंपनी है. कंपनी का फोकस डिजाइन, डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और LED प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है. कंपनी के बनाए सभी प्रोडक्ट्स इसी के ब्रांड के जरिए ग्राहकों तक पहुंचती है.
ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel के ताजा दाम क्या हैं, 16 जून के लिए जारी हो गए लेटेस्ट अपडेट, चेक कर लें भाव
IKIO लाइटिंग की वित्तीय स्थिति
FY23 में कंपनी की कंसो आय 331.84 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले 213.45 करोड़ रही थी. मुनाफा भी 28.81 करोड़ रुपए से बढ़कर 50.52 करोड़ रुपए हो गया है. दिसंबर, 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक IKIO लाइटिंग पर कुल कर्ज 145.27 करोड़ रुपए का रहा.