All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

WhatsApp के रोज काम आने वाले खास नंबर! गैस बुकिंग और बैंकिंग काम होंगे आसान, कैसे करना है यूज यहां पढ़ें

WhatsApp के जरिए आप गैस बुकिंग, नया गैस कनेक्शन, बैंक स्टेटमेंट, नई चेक बुक और न जानें कौन-कौन से काम पूरे कर सकते हैं.

नई दिल्ली. WhatsApp बड़े काम की चीज है. इसके जरिए आप मैसेज, फोटो, ऑडियो, वीडियो और फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं. साथ ही WhatsApp पर बिजनेस अकाउंट बना कर आप अपने व्यापार को भी बढ़ा सकते हैं. इन सबके अलावा भी WhatsApp का एक यूज है, जिसमें आप WhatsApp के जरिए गैस रिफिलिंग और बैंक से जुड़ें कामों का पूरा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel के ताजा दाम क्या हैं, 16 जून के लिए जारी हो गए लेटेस्ट अपडेट, चेक कर लें भाव

यहां हम आपको WhatsApp के जरिए गैस रिफिलिंग और अलग-अलग बैंकों के WhatsApp नंबर बताने वाले हैं, जिसके जरिए आप गैस बुकिंग और बैंक से जुड़ें नॉन कैश काम को पूरा कर सकेंगे. इसके लिए आपको एक सटीक वॉट्सऐप नंबर पर जाकर अपने सवाल डालने होगे. आइए जानते हैं इसके बारे में……

गैस रिफिलिंग के लिए ये हैं नंबर
भारत पेट्रोलियम, इंडेन और एचपी. तीनों कंपनियों के ऑफिशियल वॉट्सऐप नंबर हैं जो तमाम सर्विस उपलब्ध करवाते हैं. नया कनेक्शन चाहिए हो या सिलेंडर रिफिल करवाना हो. बस ‘Hi’ बोलने की देर है और काम बन जाता है. भारत पेट्रोलियम उपभोक्ता हैं तो ‘1800224344’, इंडेन यूजर हैं तो ‘7718955555’ और एचपी के ग्राहक हैं तो ‘9222201222’ अपनी फोन बुक में सेव कर लीजिए.

ये भी पढ़ें– कितने PPF अकाउंट खोल सकता है कोई एक व्यक्ति, क्या होती है इसकी लिमिट, जानें नियम

SBI का वॉट्सऐप नंबर
अगर आपको एसबीआई अकाउंट का बैलेंस चेक करना है तो आप एसबीआई के वॉट्सऐप नंबर ‘9022690226’ का स्पीड डायल में सेव कर लीजिए. इसके बाद आपका मिनी स्टेटमेंट आपकी पॉकेट में होगा और स्टेटमेंट, चेक बुक और लोन की अर्जी के लिए इसी नंबर पर मैसेज करना होगा. ऐसे में आपको बार-बार ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ये भी पढ़ें– Government Scheme: शादीशुदा महिलाओं के ल‍िए सरकार की जबरदस्‍त योजना, अकाउंट में आएंगे पूरे 5000 रुपये

HDFC चैट बैंकिंग
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक में से एक का वॉट्सऐप नंबर है ‘7070022222’. इसमें 180 से ज्यादा ट्रांजेक्शन और सर्विस कभी भी एक्सेस कर सकते हैं. इतना ही नहीं HDFC स्मार्ट चैट असिस्टेंट से आप लाइव चैट कर सकते हैं. इसी तरीके से आप दूसरे बैंक और जरूरी चीजों के ऑफिशियल वॉट्सऐप नंबर की मदद से आने रोजमर्रा के कामों को पूरा कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top