All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

शख्स ने खरीदा 27 हजार का मोबाइल, एक हफ्ते बाद ही उसमें हुआ ब्लास्ट, जिंदगी के करीब से निकल गई मौत

MP News: एमपी के सिवनी जिले में एक शख्स ने 27 हजार का मोबाइल खरीदा. एक हफ्ते बाद ही उसमें ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में युवक की आंख और चेहरे पर चोट आई है. घटना के बाद युवक डर गया है. उसका कहना है कि उसे मोबाइल कंपनी से मुआवजा चाहिए. दूसरी ओर, सिवनी पुलिस ने भी घटना के संबंध में युवक के बयान दर्ज किए हैं.

सिवनी. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां एक शख्स ने नया मोबाइल खरीदा. एक हफ्ते बाद उस मोबाइल में ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया गया है. घटना के बाद से युवक और उसका परिवार डर गया है. पुलिस ने भी घटना को लेकर युवक के बयान लिए हैं. युवक अब कंपनी से मुआवजा भी चाहता है. उसका कहना है कि उसने ये महंगा इसलिए नहीं खरीदा था कि उसकी जान चली जाए.

ये भी पढ़ें– Indian Railways Retiring Rooms : क्या होते हैं इंडियन रेलवे के रिटायरिंग रूम्स, जानें- कैसे होती है बुकिंग और क्या हैं चार्जेज?

जानकारी के मुताबिक, घटनाा सिवनी के गोपालगंज गांव के रहने वाले अखिलेश साहू के साथ घटी. वे किसी काम से सिवनी के कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत हिनोतिया गांव आए थे. वे किसी से मोबाइल पर बात कर रहे थे. बात करते-करते अचानक उनके मोबाइल में धमाका हो गया. शुरुआत में तो अखिलेश को कुछ समझ  नहीं आया, लेकिन थोड़ी देर बाद उनके चेहरे और आंखें चोटिल हो गईं. दरअसल, उनके मोबाइल में ब्लास्ट हो गया था. जिस वक्त अखिलेश के साथ यह घटना घटी, उस वक्त उनके साथ एक दोस्त मौजूद था. उसने आनन-फानन में अखिलेश को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया.

पुलिस ने कही ये बात
अस्पताल जाते ही डॉक्टरों ने घायल का इलाज शुरू कर दिया. इस बीच अस्पताल स्टाफ ने पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और युवक के बयान दर्ज किए. पुलिस का कहना है कि इस ब्लास्ट की जांच की जाएगी. युवक ने बताया है कि उसका मोबाइल एक हफ्ते पुराना ही है. वह किसी से बात कर रहे थे और अचानक अचानक मोबाइल की बैटरी फट गई. युवक के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद एक बार फि उनसे चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें हेल्दी स्नैक्स खाने का मन है तो ट्राई करें वेज मोमोज, बनाने का ये तरीका है काफी ईज़ी, हर कोई करेगा तारीफ

कंपनी से मुआवजा चाहता है युवक
युवक ने कहा कि मैंने एक हफ्ते पहले ही 27 हजार रुपये का मोबाइल खरीदा था. मुझे नहीं पता था कि नए मोबाइल में ब्लास्ट हो जाएगा. अब मैं चाहता हूं कि कंपनी मुझे मुआवजा दे. मैंने इसलिए इतना महंगा मोबाइल नहीं खरीदा था कि मेरी जान पर बन आए. बता दें, इस घटना के बाद युवक और उसका मोबाइल इस्तेमाल करने से डर रहा है. युवक के परिवार ने कहा कि इसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में की जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top