All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Go First Airline ने आगे बढ़ाई उड़ान बंद रखने की तारीख, ग्राहकों को मैसेज- जल्द शुरू होगी बुकिंग

Go First Airline आर्थिक संकट का सामना कर रही है। इस वजह से कंपनी की ओर से ऑपरेशन बंद रखने की तारीख को आगे बढ़ाया जा रहा है। कंपनी अपने रिवाइवल प्लान को लेकर भी कार्य कर रही है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आर्थिक संकट से गुजर रही गो फर्स्ट एयरलाइन ने अपने संचालन को 22 जून, 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। कंपनी की ओर से नोटिस जारी कर ये जानकारी दी गई। इससे पहले एयरलाइन ने 14 जून तक अपने ऑपरेशन को बंद रखा था।

ये भी पढ़ेंITR Filing: अगर ITR फाइल करने जा रहे हैं, तो पहले जान लें ये बातें टेंशन फ्री होकर दाखिल कर पाएंगे रिटर्न

बता दें, मई की शुरुआत में कैश की कमी के चलते एयरलाइन ने 3 मई को अपना संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया था। इसके बाद से कंपनी दिवालिया प्रक्रिया में चली गई, जिसके चलते कंपनी दोबारा से उड़ान शुरू नहीं कर पाई है।

रिवाइवल प्लान पर काम कर रही गोफर्स्ट एयरलाइन

जानकारी के मुताबिक, गो फर्स्ट की ओर से डीजीसीए को 6 महीने का एक रिवाइवल प्लान सौंपा गया है। इसमें कंपनी ने कुल 26 कमर्शियल विमानों और 400 पायलट के साथ संचालन को दोबारा से शुरू करने की बात कही गई है। कंपनी पुणे, बागडोगरा, गोवा, श्रीनगर, लेह और दिल्ली से उड़ानें शुरू कर सकती है।

ये भी पढ़ें– खुशखबरी! हर जेब में होगा अब iPhone 14, अब महज इतनी रह गई कीमत, लोग बोले ये तो चमत्कार हो गया

जल्द कंपनी शुरू करेगी बुकिंग

कंपनी की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कंपनी ने दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन किया हुआ है। हम जल्द ही बुकिंग दोबारा से शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। हम आपके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं।

ये भी पढ़ें– OPPO Reno10: तैयार हो जाइए! आ रहा है मिनटों में चार्ज होने वाला फोन, पहली तस्वीर आई सामने

विमान वापस करने के लिए कंपनियां बना रही दबाव

गो फर्स्ट की ओर से संचालन बंद रखने से एयरलाइन को काफी नुकसान हो रहा है। गो फर्स्ट को विमान लीज पर देने वाली कंपनियां वापस से एयरक्राप्ट मांग रही हैं। इसे लेकर कई विमान लीज पर देने वाली कंपनियां डीजीसीए के पास याचिका दायर कर चुकी हैं और हालांकि, इसे लेकर फैसला होना बाकी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top