All for Joomla All for Webmasters
टेक

Microsoft Outlook आउटेज के लिए साइबर अटैकर्स थे जिम्मेदार, कंपनी ने दी जानकारी

microsoft

Microsoft Latest News टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट शेयर किया है। कंपनी ने इस महीने हुए माइक्रोसॉफ्ट सर्विस आउटेज को लेकर एक नई जानकारी साझा की है। अगर आप भी Microsoft 365 suite का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर जाननी चाहिए।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Microsoft 365 suite में यूजर्स को आउटलुक, वर्ड, एक्सेल जैसी सुविधाएं मिलती हैं, जो हर दूसरे यूजर की प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े प्लेटफॉर्म हैं। टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की पॉपुलर Microsoft 365 suite सर्विस इस महीने की शुरुआत के साथ करोड़ों यूजर्स के लिए ठप्प रही। हालांकि, उस समय तो कंपनी ने आउटेज के इशू को रिसॉल्व कर लिया था, लेकिन अब इस आउटेज को लेकर एक नई और चौंकाने वाली जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ेंAadhaar से जुड़ी हर जानकारी पाना हो जाएगा आसान, UIDAI का ये टोल फ्री नंबर आपके आएगा काम

माइक्रोसॉफ्ट ने बताया क्यों हुई थी सर्विस ठप्प

माइक्रोसॉफ्ट ने एक लेटेस्ट ब्लॉग में सर्विस आउटेज को लेकर जानकारी साझा की है। कंपनी ने कहा है कि जून में सर्विस आउटेज की वजह डीडीओस अटैक (Distributed Denial-of-Service attack) था। डीडीओस अटैक की बात 5 जून को हुए आउटेज को लेकर कही गई है।

कंपनी ने कहा है कि DDoS Attack ने 7 सुरक्षा लेयर पर अटैक किया था। माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस को यूजर्स ने शिकायत की थी डेस्कटॉप पर आउटलुक का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, इस अटैक का असर विंडोज और मैक यूजर्स पर पड़ा था, वे अपने ईमेल सेंड नहीं कर पा रहे थे।

ये भी पढ़ें– अगले महीने हो सकती है GST Council की बैठक, फर्जी जीएसटी पंजीकरण पर रोक लगाने के लिए किए जाएंगे उपाय

DDoS Attack क्या होता है?

दरअसल DDoS Attack एक साइबर क्राइम है, जो इंटरनेट पर साइबर क्रिमिनल्स द्वारा किया जाता है। इस साइबर क्राइम में अपराधी एक बड़ी मात्रा में इंटरनेट ट्रैफिक को सर्वर लाने का काम करता है।

साइबर अपराधी के ऐसा करने के साथ ही यूजर्स किसी सर्वर पर ऑनलाइन सर्विस को एक्सेस नहीं कर पाते। यानी कि वेबसाइट की सर्विस यूजर्स के लिए ठप्प पड़ जाती है।

माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस का अभी क्या है स्टेटस?

माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस के स्टेटस की बात करें तो खबर लिखे जाने के दौरान करीब साढ़े दस बजे आउटलुक आउट ऑफ सर्विस शो हो रहा था।

ये भी पढ़ें– 7% का ब्याज Saving Account पर, इन बैंकों में मिल रहा है दमदार ब्याज

माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिशियल पोर्टल पर आउटलुक का स्टेटस चेक किया गया है। इसी के साथ डाउन डिटेक्टर पर आउटलुक की सर्विस आउट ऑफ सर्विस रिपोर्ट हुई है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top