All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

कोरियर के नाम पर ठगी का नया तरीका, आपके पास भी आ सकता ऐसा कॉल, अरबपति कारोबारी ने बताया बचने का तरीका

जिरोधा के को-फाउंडर नितिन कामथ ने ट्विटर पर एक ट्वीट थ्रेड शेयर करते हुए ठगी के नए तरीके के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि उनका सहकर्मी आसानी से साइबर अपराधियों के जाल में फंस गया.

नई दिल्ली. ब्रोकिंग फर्म जिरोधा के को-फाउंडर नितिन कामथ हमेशा लोगों को फाइनेंशियल स्कैम और साइबर क्राइम को लेकर अलर्ट करते रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने फेडएक्स, ब्लू डार्ट और अन्य कोरियर कंपनियों के नाम पर हो रही धोखाधड़ी व ठगी के बारे में चेतावनी दी है. कामथ ने ट्विटर पर बड़े शहरों में चल रहे ठगी के इस तरीके के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया.

ये भी पढ़ें–  Gautam Adani Birthday: गौतम अडानी और उनकी संपत्ति के बारे में 10 बड़ी बातें, जिनके बारे में लोगों को है कम जानकारी

नितिन कामथ ने ट्विटर पर एक ट्वीट थ्रेड शेयर करते हुए ठगी के इस नए तरीके के बारे में लोगों को बताया. इसके लिए उन्होंने अपने सहकर्मी का उदाहरण दिया. ठगी का यह तरीका लोगों को डराकर जाल में फंसाने वाला है. नितिन कामथ ने बताया कि उनके सहकर्मी को एक प्रतिष्ठित कोरियर कंपनी, फेडएक्स के नाम से कॉल आया. धोखेबाड़ी करने वाले बदमाश ने नितिन के सहयोगी को सूचित करते हुए कहा कि पुलिस ने उनके एक पैकेज को जब्त कर लिया है क्योंकि उसमें अवैध पदार्थ छिपा हुआ मिला है.

फर्जी पुलिस वाला बनकर मांगे पैसे
नितिन कामथ ने ट्वीट में कहा, “चूंकि उसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से उसका कोरियर आ रहा था, इसलिए वह घबरा गया. इसके बाद उसने, खुद को पुलिस बताने वाले किसी व्यक्ति को वीडियो कॉल किया. इसके बाद बदमाश ने पुलिस अधिकारी होने का दावा करने के लिए फर्जी आईडी दिखाई और पैकेज रिलीज करने के लिए फंड ट्रांसफर करने को कहा व इसके लिए बैंक डिटेल शेयर की.”

ये भी पढ़ें-  Pan Aadhaar Link: कहीं बेकार तो नहीं हो गया आपका पैन कार्ड? 30 जून से पहले आधार से करा लें लिंक

चूंकि इस फर्जी पुलिस वाले के पास उस व्यक्ति का आधार नंबर था इसलिए मामला ठोस नजर आने लगा और जल्दी में उसने घबराकर पैसे ट्रांसफर कर दिए. नितिन कामथ से सचेत करते हुए कहा कि ऐसा किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकता है इसलिए इस तरह की धोखाधड़ी से सचेत रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें– MP Police Constable Recruitment 2023: खुशखबरी! 10वीं पास के लिए MP पुलिस में 7 हजार से ज्यादा पदों पर कांस्टेबलों की भर्ती, 62,000 तक मिलेगी सैलरी

नितिन कामथ ने सलाह देते हुए कहा कि ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है इसलिए ऐसी स्थिति में सबसे सही तरीका है कि आप कहें कि मैं अपने वकील को आपसे बात करने के लिए बुलाऊंगा. चाहे आपके पास वकील नहीं है तो भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. दरअसल अधिकांश धोखेबाज ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं जो जल्दी घबरा जाते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top