All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

Karnal : नेशनल हाइवे पर कार ने मारी ट्रक को टक्कर, फिर हादसा देखने रुकी तीन कारें भी आपस में टकराई

Karnal Car Accident चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर जा रही कार को एक ट्रक ने मार दी। हाईवे के दूसरी ओर दिल्ली से चंडीगढ़ की ओर जा रहे वाहनों ने हादसा होते देखा तो तीन कार चालकों ने स्पीड स्लो कर ली। इसके बाद तीनों कारें एक दूसरे से टकरा गईं। पुलिस तीनों कारों में सवार लोगों के पास पहुंची तो वह सभी एक दूसरे की गलती निकालने लगे।

करनाल, जागरण संवाददाता। नेशनल हाइवे पर चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर जा रही कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। इसी बीच हादसा देखने के लिए हाइवे के दूसरी ओर से जा रही तीन कारों ने अपनी स्पीड को कम किया तो यह कारें एक दूसरे से टकरा गईं। टकराव के बाद तीनों कार चालक एक दूसरे की गलती निकालते रहे हैं। इसके अलावा, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिर क्रेन की मदद से कारों को साइड में करवाकर यातायात को सुचारू करवाया गया।

ये भी पढ़ें– Pan Aadhaar Link: कहीं बेकार तो नहीं हो गया आपका पैन कार्ड? 30 जून से पहले आधार से करा लें लिंक

हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति हुई पैदा

शनिवार की सुबह करीब नौ बजे चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर एक कार जा रही थी। निर्मल कुटिया व आइटीआइ चौक के बीच कार को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा होने लगी। इसी बीच में हाईवे के दूसरी ओर दिल्ली से चंडीगढ़ की ओर जा रहे वाहनों ने हादसा होते देखा तो तीन कारों के चालकों ने स्पीड स्लो कर ली, ताकि वह हादसा देख सकें। इतने में ही तीनों कारें एक दूसरे से टकरा गईं।

क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कारों को करवाया गया साइड

अब पुलिस हादसे की सूचना मिलने पर जगह पर पहुंची ही थी कि अचानक से हाईवे के दूसरी ओर भी तीन कारें एक दूसरे से टकरा गई। इसके चलते पुलिस की ओर टीमें बुलाई गई। पुलिस तीनों कारों में सवार लोगों के पास पहुंची तो वह सभी एक दूसरे की गलती निकालने लगे। हालांकि पुलिस ने स्थिति को संभाला और सबसे पहले क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कारों को साइड में करवाकर यातायात को सुचारू करवाया। पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है। हालांकि, हादसे में एक महिला व बच्चे को चोट लगी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top