All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दिल्ली में 10% महंगी हो सकती है बिजली! DERC ने पावर परचेज एग्रीमेंट पर दर बढ़ाने को दी मंजूरी

powersupply

Electricity Costly in Delhi: BSES ने DERC के पास बिजली की दर को बढ़ाने की अर्जी लगाई थी, जिसे DERC ने मंजूर कर लिया है. इस मंजूरी के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में बिजली महंगी हो सकती है.

Electricity Costly in Delhi: दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर है. बहुत जल्द दिल्ली में बिजली की दर अब के मुकाबले थोड़ी महंगी हो सकती है. दिल्ली में बिजली की दर 10 फीसदी महंगी हो सकती है. DERC यानी कि दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने पावर परचेज एग्रीमेंट पर दर बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. बता दें कि बिजली वितरण कंपनी BSES ने DERC के पास बिजली की दर को बढ़ाने की अर्जी लगाई थी, जिसे DERC ने मंजूर कर लिया है. इस मंजूरी के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में बिजली महंगी हो सकती है. ये दर अब के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा हो सकती है. 

ये भी पढ़ें2000 Note Exchange: महीनेभर में बैंकों में आए 2000 रुपए के 72% नोट, RBI ने बताया कुल कितनी है कीमत?

दिल्ली सरकार लेगी अंतिम फैसला

बता दें कि दिल्ली में बिजली की दर को बढ़ाया जाएगा या नहीं, इस पर अंतिम फैसला दिल्ली सरकार लेगी. इससे पहले भी जब पावर परचेज एग्रीमेंट की दर बढ़ी है तो सरकार ने इसका खर्च बिजली कंपनियों को खुद ही उठाने को कहा था. लोगों के बिलों में कोई अंतर नहीं आया.

DERC ने स्वीकार कर ली मंजूरी

बता दें कि दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने पावर डिस्कॉम, बीएसईएस यमुना, बीआरपीएल की अर्जियों को मंजूर कर लिया है. DERC ने 22 जून के एक आदेश में बिजली खरीद की ऊंची लागत के आधार पर इन कंपनियों की टैरिफ बढ़ाने की मांग को स्वीकार कर लिया है. 

ये भी पढ़ेंपीएम मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी को दिया G20 समिट का न्योता

ये है दिल्ली सरकार का पक्ष

दिल्ली सरकार के मुताबिक 0 बिल वालो पर इसका असर नहीं पड़ेगा. सरकार ही इसका खर्च वहन करने वाली है. बता दें कि टाटा पावर के अतिरिक्त अन्य कंपनियों ने पावर परचेज को लेकर डीईआरसी में अर्जी में लगाई थी. 

ये भी पढ़ेंVande Bharat Express: इस हफ्ते लॉन्च होंगी 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, क्या आपका शहर है रूट में शामिल? चेक डिटेल

कितना करना होगा अतिरिक्त भुगतान

अगले 9 महीनों के लिए यानी कि जुलाई 2023 से मार्च 2024 तक BYPL कंज्यूमर्स को 9.42 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ का भुगतान करना होगा. इसके अलावा BRPL कंज्यूमर को 6.39 फीसदी के टैरिफ का भुगतान करना होगा. वहीं NDMC के एरिया में रहने वालों को समान अवधि में 2 फीसदी का अतिरिक्त भुगतान करना होगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top