All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Mughal Dark Secrets: मुगल अपनी रानियों के लिए हरम में रखते थे किन्नर, रातभर करवाते थे ये काम

Dark Secets Of Mughal Harem: मुगल बादशाह (Mughal Emperor) अकबर की जब भी बात की जाती है तो हमको पढ़ाए जाने वाले इतिहास में सिर्फ उनकी महानता, बुद्धि कौशल, विशाल सेना और उनकी राजनीति की समझ की ही बात की जाती है. लेकिन इसके इतर भी मुगलों का एक इतिहास है जिसके बारे में कभी पढ़ाया औऱ बताया नहीं गया. यहां आगे हम आपको अकबर की अय्याशियों के किस्से बताने जा रहे हैं. अय्याश इसलिए कहा जा रहा है  क्योंकि अकबर के हरम में 5000 महिलाएं थी जो अकबर की सेवा करती थीं.अकबर के हरम की कई कहानियां प्रचलित है लेकिन यहां हम सिर्फ हरम में रहने वाले किन्नरों के बारे में बात करने वाले हैं. 

ये भी पढ़ेंChanges From 1st July 2023: बस 3 द‍िन और, 1 जुलाई से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव! सीधे आपकी जेब पर डालेंगे असर

आज हम आपको मुगल हरम की ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आप हैरान हो जाएंगे. ये बात तो आप जान चुके हैं कि अकबर के हरम में 5 हजार औरतें थीं. लेकिन इसके अलावा इस हरम में किन्नर भी रहते थे. अब आप सोच रहे होंगे कि रानियों का ऐसा कौन सा काम है जो किन्नर करते होंगे. दरअसल हरम में किन्नरों को रखने के पीछे सोची- समझी रणनीति थी. आइए जानते हैं किन्नर इस हरम में रातभर क्या करते थे. 

हरम में किन्नरों का काम

लेखक निकोलाओ के अनुसार किन्नर अकबर के बहुत विश्वासपात्र थे. इसलिए किन्नर हरम में सैनिकों का काम करते थे. हरम की पूरी सुरक्षा किन्नर ही करते थे. दरअसल रानियों की सेवा के लिए महिलाओं को रखा जाता है.महिलाएं शारीरिक रूप से इतनी शक्तिशाली नहीं थीं की अपनी सुरक्षा कर सकें. इसलिए हरम की सुरक्षा किन्नरों के हवाले थी. 

ये भी पढ़ें– दिल्ली में 10% महंगी हो सकती है बिजली! DERC ने पावर परचेज एग्रीमेंट पर दर बढ़ाने को दी मंजूरी

इस काम के लिए मिलता था मेहनताना

हरम में जो भी महिलाएं और किन्नर काम करते थे उनको इस काम के लिए सैलरी दी जाती थी. दरोगा के पद पर जो होता था उसको सबसे ज्यादा 1 हजार रुपये दिए जाते थे. बाकि जो भी अन्य थे उन्हे 2 रुपये महिने का मिलता था. इसी से ये लोग अपने घर का पालन- पोषण करते थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top