Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 26 जून 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Coal India, RVNL, Yes Bank, Vedanta, NHPC, Dr Reddy’s, Kotak Bank, LIC, Fortis Healthcare, Asian Paints, Axis Bank, Ipca Lab, Grasim Industries, Balasore Alloys, AU Small Finance Bank, J&K Bank, HDFC Life जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है.
ये भी पढ़ें– 4 हफ्तों में कमाई वाले 4 शानदार स्टॉक्स, 15% से ज्यादा मिलेगा रिटर्न; जानें कब खरीदना है और कब बेचना है
Coal India
कोल इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी अधिकारियों के एक संगठन ने गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के साथ उनके वेतन विवाद का समाधान नहीं होने तक हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. इससे पहले कोयला मंत्रालय ने कहा था कि उसने गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के मजदूर संगठनों के साथ हुए वेतन संशोधन समझौते को मंजूरी दे दी है. ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एक्जीक्यूटिव्स (एआईएसीई) ने कोल इंडिया के चेयरमैन को लिखे पत्र में कहा कि गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के लिए नए वेतन समझौते के चलते कार्यकारी अधिकारियों के साथ वेतन विवाद होगा.
Rail Vikas Nigam
राज्य के स्वामित्व वाली रेलवे कंपनी महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से एलिवेटेड मेट्रो वायाडक्ट के डिजाइन और निर्माण की सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. परियोजना की लागत 394.9 करोड़ रुपये है और परियोजना 30 महीनों में एग्जीक्यूट होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें– 3 रुपये का शेयर पहुंचा 304 पर, निवेशकों को बना दिया करोड़पति, क्या आपके पास है ये स्टॉक?
Yes Bank
निजी क्षेत्र के लेंडर को डेट सिक्योरिटीज के माध्यम से 2,500 करोड़ रुपये तक भारतीय/विदेशी मुद्रा में धन जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है.
Vedanta
अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल के खनन समूह वेदांता लिमिटेड ने मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में चुनावी बांड के जरिए राजनीतिक दलों को 155 करोड़ रुपये का चंदा दिया. कंपनी की ताजा वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. रिपोर्ट में कहा गया कि इससे पहले 2021-22 में कंपनी ने 123 करोड़ रुपये का चंदा दिया था. हालांकि, इसमें लाभ पाने वाले राजनीतिक दलों के नाम नहीं बताए गए. मोदी सरकार ने 2017-18 में चुनावी फंडिंग के लिए चुनावी बॉन्ड की व्यवस्था शुरू की थी.
NHPC
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ओडिशा में 2,000 मेगावॉट की पंप भंडारण परियोजनाओं और 1,000 मेगावॉट की अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना करेगी. कंपनी ने इस संबंध में प्रदेश सरकार के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. ऊर्जा मंत्रालय ने बयान में बताया कि एनएचपीसी लिमिटेड ने ग्रिडको लिमिटेड, ओडिशा सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.
ये भी पढ़ें– इस हफ्ते डिविडेंड की होगी बरसात, 30 कंपनियां ट्रेड करेंगी Ex-Dividend, देखें लिस्ट
Dr Reddy’s
प्रमुख दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड (डॉ. रेड्डीज) ने देश में जेनरिक दवा के व्यवसाय में कदम रखते हुए ‘आरजेनएक्स’ नाम से एक विशेष प्रभाग बनाया है. इसका मकसद मरीजों को किफायती कीमत पर दवा उपलब्ध कराना है. हैदराबाद स्थित कंपनी का लक्ष्य 2030 तक लगभग 1.5 अरब रोगियों तक पहुंच बनाना है.
Kotak Bank
कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा है कि उसकी दो यूनिट ने रतनइंडिया पावर लिमिटेड (आरआईपीएल) को कर्ज भुगतान लागत में मदद करने के लिए उसमें 732 करोड़ रुपये का निवेश किया है. बैंक के बयान के मुताबिक, कोटक स्ट्रेटजिक सिचुएशंस इंडिया फंड-2 (केएसएसएफ) 582 करोड़ रुपये और कोटक प्राइवेट क्रेडिट फंड (केपीसीएफ) 150 करोड़ रुपये, रतनइंडिया पावर के गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र में निवेश करेंगी.