All for Joomla All for Webmasters
टेक

भारत को बड़ी कामयाबी! घटने जा रहे स्मार्टफोन के दाम, वजह जानकार होगा गर्व

भारत लंबे वक्त से स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग कर रहा है। साथ ही बड़े पैमाने पर स्मार्टफोन को एक्सपोर्ट कर रहा है। हालांकि भारत में स्मार्टफोन बनाने में कुछ दिक्कतें आ रही थीं। दरअसल स्मार्टफोन को बनाने में इस्तेमाल आने वाले ज्यादातर पार्ट्स को बाहर से मंगवाया जाता था, जिससे स्मार्टफोन को बनाने में ज्यादा खर्च आता है। लेकिन अब भारत को एक बड़ी कामयाबी मिली है।

ये भी पढ़ें– DGGI जयपुर का बड़ा एक्शन, 569 फर्जी फर्मों के जरिए करोड़ों का घोटाला,13 राज्यों में फैला हुआ था नेटवर्क

तैयार होगी मेड इन इंडिया चिपसेट

दरअसल अमेरिकी कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी गुजरात में सेमीकंडक्टर बनाने की यूनिट लगा रही है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स आईटी और टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि माइक्रोन भारत में अगले 18 माह में चिप का प्रोडक्शन शुरू कर देगी। यह पहली बार होगा, जब भारत में कोई कंपनी मेड इन इंडिया चिप बना रही है। अगर सभी चीजें सही समय पर रहती हैं, तो दिसंबर 2024 में भारत में मेड इन इंडिया चिप बनकर तैयार होगी।

क्या होगा फायदा

रिपोर्ट की मानें, तो भारत में चिप बनने से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे मोबाइल, लैपटॉप, सर्वर, अन्य डिवाइस को बनाने में कम खर्च आएगा। इससे भारत में स्मार्टफोन की कीमत कम होगी। साथ ही भारत से दुनिया के बाकी हिस्सों में स्मार्टफोन के एक्सपोर्ट में तेजी आएगी। ऐसे में भारतीय अर्थव्यवस्था को जोरदार फायदा होने की उम्मीद है। साथ ही बड़े पैमाने पर देश में नौकरियां पैदा हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें– ICICI Bank Fraud: CBI का बड़ा खुलासा, चंदा कोचर के पत‍ि ने 11 लाख में खरीदा 5.3 करोड़ का फ्लैट; जान‍िए कैसे?

चिप यूनिट लगाने पर खर्च

केंद्रीय मंत्री की मानें, तो चिप यूनिट लगाने पर 825 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी। यह प्रोडक्शन यूनिट 5,00,000 वर्ग फुट में फैली होगी। जो साल 2024 के आखिरी में चालू हो जाएगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top