बिहार के बेगूसराय में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस घटना में जहां एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है. वहीं एक ही परिवार के तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिसमे एक महिला भी शामिल है.
ये भी पढ़ें– DGGI जयपुर का बड़ा एक्शन, 569 फर्जी फर्मों के जरिए करोड़ों का घोटाला,13 राज्यों में फैला हुआ था नेटवर्क
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस घटना में जहां एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है. वहीं एक ही परिवार के तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिसमे एक महिला भी शामिल है. जिनका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना जीरोमाइल थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास की है.
एक ही परिवार के तीन लोग
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 4 लोग जिसमें एक महिला उनका भाई और उसके दो पुत्र अपनी मारुती भान गाड़ी से श्राद्ध का भोज खाकर तेघरा से लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार मारुति भान ने आगे जा रही ट्रक में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसके वजह से मारुति कार ट्रक के अंदर जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक महिला और उसके दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें– एक जुलाई को HDFC Bank के साथ मर्ज हो जाएगा एचडीएफसी लिमिटेड, जानिए ग्राहकों पर क्या होगा असर
अस्पताल में इलाज जारी
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी ने तुरंत सभी घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल पहुंचाया. जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान मंसूरचक प्रखंड के रहने वाले तंबू सिन्हा के रूप में हुई है. वहीं घायलों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मोहल्ले के रहने वाले अधिवक्ता गिरीश सिन्हा की पत्नी रीता देवी एवं पुत्र दीक्षित कुमार और अक्षित कुमार के रूप में की गई है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज बेगूसराय अस्पताल में चल रहा है. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार और परिचित लोगों का सदर अस्पताल पहुंचने का सिलसिला जारी है.