All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

RuPay Credit Card से अब मर्चेंट्स को कर सकेंगे UPI Payment, Canara Bank ने ग्राहकों के लिए शुरू की सुविधा

Canara Bank Launched UPI Payments Through RuPay Credit Card अगर आप केनरा बैंक के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए यूपीआई पेमेंट से जुड़ी एक नई सुविधा देने का एलान किया है। केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को बैंक के रुपये क्रेडिट कार्ड के जरिए मर्चेंट्स को यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा का एलान किया है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल यूजर के समय की बचत करता है। यही वजह है कि इस रियल टाइम पेमेंट सिस्टम को हर दूसरा यूजर इस्तेमाल करना पसंद करता है। यूजर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही केनरा बैंक देश का पहला ऐसा पब्लिक सेक्टर बैंक बन गया है, जिसने मर्चेंट्स पेमेंट के लिए रुपये क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई पेमेंट की सुविधा देने का एलान किया है। 

ये भी पढ़ें– ऐपल लॉन्च करेगा क्रेडिट कार्ड, सस्ते में खरीद पाएंगे आईफोन और मैक्स, जान लें फायदे

कैसे कर सकते हैं इस सुविधा का इस्तेमाल?

बैंक ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा है कि इस सुविधा का इस्तेमाल केनरा बैंक के बैंकिंग सुपर ऐप ‘Canara ai1’ के जरिए किया जा सकेगा। बैंक ने कहा है कि ग्राहक Canara Bank RuPay Credit Cards को अपनी यूपीआई आई़डी से लिंक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें– Dhirendra Shastri ने बिना नाम लिए Adipurush मेकर्स को घेरा, बताया हनुमान जी का ये सच

केनरा बैंक अपने ग्राहकों को क्यों दे रहा है ये सुविधा?

दरअसल केनरा बैंक ने कहा है कि यूपीआई डिजिटल पेमेंट का एक सुरक्षित तरीका है। यूपीआई की मदद से ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसी के साथ पेमेंट का यह तरीका बेहद आसान है, ऐसे में ग्राहकों को पेमेंट में परेशानी भी नहीं आएगी।

UPI ID के साथ केनरा बैंक के RuPay Credit Card को कैसे करें लिंक?

कंपनी ने कहा है कि UPI ID के साथ केनरा बैंक के RuPay Credit Card को लिंक करने के लिए एक नया प्रॉसेस फॉलो करने की जरूरत नहीं होगी। यूपीआई आईडी से बैंक अकाउंट लिंक करने के दौरान लिस्ट में कैनरा क्रेडिट कार्ड को देखा और सेलेक्ट किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें– Bank Holiday This Week: इस हफ्ते पूरे पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, तुरंत निपटाएं अपना जरूरी काम

ऐसा करने के साथ ही बैंक के ग्राहक केनरा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल मर्चेंट को पेमेंट करने में कर सकेंगे। हालांकि, यूपीआई पेमेंट के लिए रुपये क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के साथ ट्रांस्जेक्शन लिमिट का भी ध्यान रखना जरूरी होगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top