All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

IndiGo से भी तेज उड़े इसके शेयर, मार्केट कैप एक लाख करोड़ के पार, भारत में ऐसा करने वाली पहली विमानन कंपनी

indigo

IndiGo Share: इंडिगो के शेयर आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. बाजार पूंजीकरण के लिहाज से इडिगो अब दुनिया में 10वीं सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी बन गई है. भारत की यह पहली विमानन कंपनी है जिसका मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये हुआ है.

ये भी पढ़ें– MSP Rate: किसानों के लिए मोदी सरकार ने दी खुशखबरी, गन्ने को लेकर दिया बड़ा तोहफा

नई दिल्‍ली. इंडिगो (IndiGo) एयरलाइंस की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों (InterGlobe Aviation Share) ने आज शेयर बाजार में लंबी छलांग लगाई. कंपनी का शेयर आज अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. शेयरों में आई जबरदस्‍त तेजी की वजह से इंटरग्‍लोब एविशन भारत की ऐसी पहली विमानन कंपनी बन गई, जिसका बाजार पूंजीकरण एक लाख रुपये करोड़ पार कर गया है. आज इंडिगो के शेयर बीएसई पर 3.55 फीसदी तेजी के साथ 2619.85 रुपये (IndiGo Share Price Today) पर बंद हुए हैं. कंपनी का मार्केट कैप अब 1.01 लाख करोड़ रुपये हो गया है. गो एयर का परिचालन बंद होने से इंडिगो का बिजनेस बढ़ा है. इसके अलावा, कंपनी द्वारा 500 एयरबस A320 फैमिली एयरक्राफ्ट के लिए ऑर्डर देने की घोषणा के बाद भी निवेशक इसमें लगातार दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Elon Musk Birthday: 52 साल के हुए एलन मस्क, जिंदगी में इतनी मिलीं सफलताएं कि लोग कहने लगे मस्क इंसान नहीं, एलियन हैं

अब इंडिगो बाजार मूल्य के आधार पर दुनिया भर में 10वीं सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी बन गई है. आज कारोबार के दौरान बीएसई पर स्टॉक 2635 के स्तर पर पहुंचा जो कि इसका रिकॉर्ड स्तर है. साल के दौरान स्टॉक का निचला स्तर 1572 का है. जो कि पिछले साल जून में दर्ज किया गया था. यानि एक साल में यह शेयर 67 फीसदी बढ़ा है. वहीं साल 2023 में स्टॉक ने 30 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. इंडिगो शेयर में उछाल ने इसके को-फाउंडर राहुल भाटिया की संपत्ति को भी 5.6 अरब डॉलर तक पहुंचा दिया है. साल 2023 की शुरुआत में भाटिया की नेट वर्थ 4.6 अरब डॉलर थी.

ये भी पढ़ें– ChatGPT से बेहतर है चैटबॉट! चीन की टॉप कंपनी ने कही चौंका देने वाली बात

क्यों उछले शेयर
स्टॉक में बढ़त के लिए एयर ट्रैवल डिमांड में मजबूती आना और गो फर्स्ट की फ्लाइट्स बंद होने की वजह से इंडिगो के बिजनेस में उछाल आना बताया जा रहा है. गो फर्स्ट के दीवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के साथ ही इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 60 फीसदी को पार कर गई. यात्रियों की संख्या में बढ़त और कच्चे तेल की कीमतों में कमी से कंपनी की आय में उछाल आया है. यील्ड बढ़ने और पैसेंजर लोड फैक्टर के अपने ऊंचे स्तरों पर पहुंचने से उम्‍मीद की जा रही है कि इंडिगा वित्त वर्ष 2018 के बाद से जून तिमाही में अपना सबसे अच्छा तिमाही प्रदर्शन करेगी.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. )

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top