All for Joomla All for Webmasters
खेल

World Cup 2023: वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी, बताया कैसे पाकिस्तान के पास है विश्व कप जीतने का मौका

Wasim Akram On Pakistan Cricket Team: वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का एलान कर दिया गया है. इस साल भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट के मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेले जाएंगे. दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच फैंस के बीच हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है, लेकिन क्या बाबर आजम की टीम वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी? बहरहाल, इस सवाल का जवाब दिया है पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम… पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की उम्मीदों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

ये भी पढ़ेंक्या पहली बार बिना वेस्टइंडीज के होगा वर्ल्ड कप? जिम्बाब्वे दावेदारी में आगे निकला, देखें पूरा समीकरण

क्या पाकिस्तानी टीम की वर्ल्ड कप जीत सकती है?

वसीम अकरम का मानना है कि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम के पास वर्ल्ड कप जीतने का दमखम है. लेकिन यह काफी हद तक पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस और बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों की फॉर्म पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि हमारे पास अच्छी टीम है. खासकर, वनडे फॉर्मेट के लिए… और उस टीम की कप्तानी मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में एक बाबर आजम कर रहे हैं. वसीम अकरम कहते हैं कि अगर पाकिस्तानी टीम अपनी रणनीति के मुताबिक और खिलाड़ियों की बेहतर फिटनेस के साथ खेलती है तो हमारे लिए अच्छे मौके बनेंगे.

ये भी पढ़ेंODI World Cup Schedule: इंतजार की घड़ी खत्म, आज जारी होगा वर्ल्ड कप शेड्यूल, भारत-पाकिस्तान कहां भिड़ेंगे?

बाबर आजम की कवर ड्राइव सबसे बेहतरीन- वसीम अकरम

वसीम अकरम का कहना है कि भारत के मैदान और हालात हमारे मुताबिक है. यह हमारे खिलाड़ियों को रास आएगी. इसके अलावा वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमारे सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में बाबर आजम शुमार हैं, पूरा मुल्क इस खिलाड़ी को फॉलो करता है. इस खिलाड़ी ने लोगों को स्टेडियम तक लाया, फॉर्मेट कोई भी हो… टेस्ट, वनडे या फिर टी20. मेरी राय में बाबर आजम की कवर ड्राइव सबसे बेहतरीन है. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 सीजन में पाकिस्तान अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को हैदराबाद में खेलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top