आसुस, सैमसंग और वनप्लस जल्द ही 24GB के स्मार्टफोन लॉन्च कर सकते हैं. अभी तक मार्केट में केवल 18GB रैम के ही स्मार्टफोन मौजूद हैं.
नई दिल्ली. चाइना की दिग्गज टेक कंपनी nubia 5 जुलाई को दुनिया का सबसे ज्यादा पावरफुल रैम वाला स्मार्टफोन Redmagic 8S Pro लॉन्च करने जा रही है. इस स्मार्टफोन में 24GB की रैम दी जाएगी. अभी तक 18GB रैम के ही स्मार्टफोन लॉन्च किए है, जो कि अब पीछे छूटने वाले हैं.
ये भी पढ़ें– लॉन्च हुआ 22000mAh की जम्बो बैटरी वाला नया टैबलेट, इसमें है 256GB स्टोरेज और चार स्पीकर
इसी तर्ज पर चीन की टेक कंपनी BBK के स्वामित्व वाले ब्रांड ओप्पो, वनप्लस और रियलमी भी अपने भविष्य के स्मार्टफोन्स में 24GB रैम देने की तैयारी कर रहे हैं. एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया कि ओप्पो, वनप्लस और रियलमी 24GB रैम और ColorOS पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें– itel P40+ जल्द होगा लॉन्च, 7000mAh बैटरी और 8GB रैम RAM सपोर्ट, कीमत 10 हजार से कम
ये कंपनी भी कर सकती हैं 24GB के फोन लॉन्च
ऐसा कहा जा रहा है कि सैमसंग, आसुस और ओप्पो जल्द ही 16GB RAM के स्मार्टफोन पेश कर सकते हैं, जो कि न्यूनतम रैम होगी, जबकि इन फोन के टॉप वेरिएंट 24GB रैम के साथ लॉन्च किए जाएंगे. हालांकि, अभी इस बारे में सैमसंग, आसुस और ओप्पो की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में ये कहना संभव नहीं है कि 24GB के स्मार्टफोन कब तक लॉन्च होंगे.
ये भी पढ़ें– गेमिंग लवर्स के लिए ‘जन्नत’ हैं HP के ये नए लैपटॉप, फीचर्स जानकर हो जाएंगे खुश, इतनी है कीमत!
24GB रैम से होगा ये फायदा
टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि 24GB RAM स्मार्टफोन की लाइफ को बढ़ा देगी और सॉफ्टवेयर स्मूद रन करेगा. इसका सीधा मतलब है कि स्मार्टफोन यूजर्स अब बैकग्राउंड में कई टैब खोल सकेंगे और उन पर एक साथ काम कर सकेंगे.
24GB RAM से यूजर्स पर क्या होगा असर?
हालांकि स्मार्टफोन पर 24 जीबी रैम दिलचस्प लग सकती है, लेकिन इसमें कुछ कमियां भी हैं. उदाहरण के लिए, 24GB रैम वाले स्मार्टफोन अधिक महंगे होंगे और ठीक से यूज न करने पर खराब भी हो सकते हैं. ऐसी संभावना है कि यूजर्स वास्तव में अतिरिक्त रैम का पूरा उपयोग नहीं कर पाएंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें प्रीमियम चार्ज का भुगतान करना पड़ सकता है.