bollywood actresses acting debut with south films: बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी हसीनाएं राज करती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि हिंदी सिनेमा की इन एक्ट्रेसेस ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों से की थी. अगर नहीं जानते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं.
01
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. आज वह एक फिल्म में काम करने के लिए करोड़ों की फीस वसूलती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में कन्नड फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से की थी. इस मूवी में वह साउथ एक्टर उपेंद्र के अपोजिट नजर आई थीं. (फोटो साभार: IMDB)
02
बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. उन्होंने साल 2003 में सनी देओल की फिल्म ‘द हीरो’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इससे पहले प्रियंका ने तमिल फिल्म में काम किया था, जिसका नाम है Tamizhan. इस मूवी में प्रियंका ने थलापति विजय के साथ स्क्रीन शेयर किया था. (फोटो साभार: IMDB)
03
ऐश्वर्या राय बच्चन खूबसूरती के साथ-साथ अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए भी मशहूर हैं. वह पिछले कई सालों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं, लेकिन उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्म Iruvar से की थी, जो साल 1997 में रिलीज हुई थी. इसमें ऐश्वर्या की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. (फोटो साभार: IMDB)
04
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन हालिया रिलीज फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसमें उन्होंने मां सीता का किरदार निभाया है. कृति सैनन ने फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन उनकी पहली फिल्म 1: Nenokkadine थी. ये साल 2014 में रिलीज हुई थी. इसमें कृति के साथ महेश बाबू की जोड़ी नजर आई थी. (फोटो साभार: IMDB)
05
दिशा पाटनी ने बहुत कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए हैं. वह बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम कर रही हैं. वैसे तो दिशा ने ‘एमएस धोनी’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनकी पहली फिल्म ‘लोफर’ थी. तेलुगु भाषा में बनी ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस मूवी में दिशा ने वरुण तेज के साथ काम किया था. (फोटो साभार: IMDB)