Share Market पिछले हफ्ते शेयर बाजार में केवल 4 दिन ही कारोबार हुआ है। इस हफ्ते दोनों सूचकांक रिकॉर्ड स्तर के पार पहुंच गए हैं। पिछले सप्ताह 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 6 का बाजार मूल्यांकन 1.88 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें एचडीएफसी बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सबसे बड़े लाभार्थी के रूप में उभरे। आइए इस हफ्ते के टॉप-10 फर्मों के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़ें– SGX निफ्टी की जगह लेगा Gift Nifty, जानिए क्यों भारतीय शेयर बाजार के लिए अहम माना जा रहा है ये बदलाव
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Stock Market Investors Wealth: 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1.88 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें एचडीएफसी बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सबसे बड़ी हिट रही। आइए जानते हैं कि इस कारोबारी हफ्ते में टॉप-10 फर्म कौन-से हैं?
पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क 1,739.19 अंक या 2.76 प्रतिशत चढ़ गया था।
ये भी पढ़ें– Ration Card: राशनकार्ड धारकों को सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, बढ़ा दी इस चीज की समय सीमा
पिछले कारोबारी हफ्ते में शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 803.14 अंक या 1.26 प्रतिशत उछलकर अपने रिकॉर्ड के उच्चतम स्तर 64,718.56 पर बंद हुआ। शुक्रवार को दिन के दौरान यह 853.16 अंक या 1.33 प्रतिशत बढ़कर 64,768.58 के अपने रिकॉर्ड इंट्रा-डे शिखर पर पहुंच गया। जिसके बाद टॉप-10 में सबसे मूल्यवान कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 1,88,050.82 करोड़ रुपये बढ़ गया।